ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने चुनावी माहौल गरमाया, केजरीवाल से दूरी बढ़ाने की वजह बताई

सिद्धू ने कहा- केजरीवाल को चाहिए जी हुजूरी करने वाले लोग.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी से अलग हुए पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की खुलेआम आलोचना कर आम आदमी पार्टी से दूरी और बढ़ा ली है.

सिद्धू ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी ‘आवाज ए पंजाब’ की घोषणा की.

‘आवाज-ए-पंजाब है लोकतंत्र की आवाज’

अपनी नई पार्टी का ऐलान करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘आवाज-ए-पंजाब एक इंकलाबी आवाज है.’ उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिकायती लहजे में कहा, ‘यहां एक परंपरा रही है कि अच्छे लोगों को सिर्फ सजावट के सामान की तरह इस्तेमाल किया जाता है.’

‘केजरीवाल के नाम बड़े और दर्शन छोटे’

इस दौरान सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उनके साथ मुलाकात को लेकर जो ट्वीट किया था, उसमें उन्होंने सिर्फ आधा सच बताया था.

केजरीवाल मेरे घर मिलने आए थे. कह रहे थे कि तुम्‍हें क्‍या चाहिए. मैंने केजरीवाल से कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए. मैं केजरीवाल का मन टटोल रहा था. मैं उनकी नीयत जानना चाहता था. आम आदमी पार्टी दो साल पुरानी है और मैं 60 साल पुरानी पार्टी छोड़कर आया हूं. केजरीवाल ने मुझसे कहा कि घरवाली को चुनाव लड़ाओ और तुम सिर्फ प्रचार करो. पंजाब में सीटें मांगने वाली बात झूठी है. राज्‍यसभा से इस्‍तीफे का केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है. 

सिद्धू ने खुलासा करते हुए कहा, ‘केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि घरवाली को चुनाव लड़वाओ और तुम सिर्फ प्रचार करो.’ सिद्धू ने ये भी बताया कि केजरीवाल ने पत्नी नवजोत कौर को सरकार में मंत्री बनाने का भी ऑफर दिया था.

आम आदमी पार्टी को सिर्फ जी हुजूरी वाले लोग चाहिए. केजरीवाल का हाल नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला है. उन्हें (केजरीवाल) लगता है कि वो ही सबसे ईमानदार हैं. कोई उन पर उंगली उठाए वो भी उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं है. 

‘बीजेपी से भी की शिकायत’

सिद्धू ने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी पार्टी अच्छी या बुरी नहीं होती. अच्छे-बुरे पार्टी को चलाने वाले लोग होते हैं. उन्होंने कहा की उनकी लड़ाई पार्टी से नहीं बल्कि पार्टी चलाने वालों से है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×