महाराष्ट्र में 'हनुमान चालीसा विवाद' चरम पर है. अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (Ravi Rana) को मुंबई पुलिस ने शनिवार, 23 अप्रैल की शाम को हाई ड्रामे के बीच खार स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने बोगस कॉस्ट सर्टिफिकेट मामले से खुद को बचाने के लिए नवनीत राणा पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा पूरे मामले को संभालने के तरीके "बहुत बचकाना" करार दिया.
मालूम हो कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी जिसे शिवसैनिकों के भारी विरोध के बीच रद्द कर दिया.
नवनीत राणा का बोगस सर्टिफिकेट का बहुत बड़ा कांड है- संजय राउत
शिवसेना के फायर ब्रांड नेता और सांसद संजय राउत ने अमरावती की सांसद नवनीत राणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है कि नवनीत राणा केंद्र सरकार के इशारे पर यह सब कर रही हैं और वह बोगस कॉस्ट सर्टिफिकेट से खुद को बचाने के लिए यह हथकंडे अपना रही हैं.
आज नागपुर में संजय राउत ने कहा कि
"कॉस्ट सर्टिफिकेट का बहुत बड़ा कांड है. अमरावती की जो सांसद हैं उनका बोगस सर्टिफिकेट का बहुत बड़ा कांड है. उसको दबाने के लिए केंद्र से उनको मदद मिल रही है. हाईकोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है. हाईकोर्ट में वह हार गई हैं. सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन केंद्र से मदद मिल रही है.
यह कैसी राजनीति है- देवेंद्र फडणवीस
बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में बोलते हुए कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का पूरे प्रकरण को संभालने का तरीका "बहुत बचकाना" रहा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार उन स्थितियों को बीजेपी प्रायोजित बताकर अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश करती है, जिन्हें वह संभाल नहीं सकती.
"अगर अनुमति दी जाती तो राणा दंपत्ति वहां जाते, हनुमान चालीसा का पाठ करते और बिना कोई हैडलाइन बनाए वापस लौट जाते. मुझे समझ नहीं आता कि इतने सारे लोग कई जगहों पर क्यों इकट्ठा हुए थे जैसे कि वे किसी हमले की योजना बना रहे थे. यह कैसी राजनीति है?"देवेंद्र फडणवीस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)