राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार को लगता है राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस बदल रही है और यही लक्षण रहे तो कांग्रेस के अच्छे दिन जल्दी ही लौटने वाले हैं.
शरद पवार का ये बयान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वो इस वक्त भारत के सबसे वरिष्ठ सक्रिय नेताओं में एक हैं और राजनीति में 50 साल पूरे कर चुके हैं.
पवार के मुताबिक, कांग्रेस ही अकेली पार्टी है जो बीजेपी को चुनौती दे सकती है. पूर्व कृषि मंत्री पवार के मुताबिक, खुशी की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों को समझने में दिलचस्पी ले रहे हैं. इसके लिए वो देश घूम रहे हैं.
शरद पवार का इंटरव्यू दो मामलों में खास था. एक राजनीति में उनके 50 साल पूरे हो गए. उससे भी बड़ी बात ये थी कि इंटरव्यू किसी पत्रकार ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने लिया और उनसे तीखे और विवादों वाले सवाल भी पूछे.
राहुल की लीडरशिप
पुणे में हुए इस पब्लिक इंटरव्यू में पवार ने कांग्रेस से संबंधित एक सवाल पर कहा कि एक दौर में कांग्रेस केवल महाराष्ट्र का ही नहीं, पूरे देश में मजबूत संगठन हुआ करता था. पवार ने कहा कि अब हालात पहले जैसे नहीं है, हालांकि कांग्रेस और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी खुद को बदल रहे हैं. वो तेजी से सीखकर खुद को बदलते माहौल में ढाल रहे हैं. पवार ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ वापसी करेगी.
‘राजनीति में बड़ों को हमेशा सम्मान मिलना चाहिए’
राज ठाकरे ने जब पवार से पूछा कि क्या राजनीति में सच बोलना खतरनाक है? तो इस पर उन्होंने कहा कि सच के साथ रहना अच्छा है, लेकिन सामने कठिनाई हो तो बेहतर है कि चुप रहें. पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि राजनीति में हमेशा बड़ों को सम्मान मिलना चाहिए.
शरद पवार ने नेहरू-गांधी परिवार पर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर भी विरोध जताया. उन्होंने कहा, “यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि नेहरू ने देश निर्माण में कोई भूमिका नहीं निभाई.” उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ऐसी शख्सित थे, जो सभी का सम्मान करते थे. हालांकि, शरद ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया.
'पीएम सब कुछ खुद ही करना चाहते हैं'
पवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मौजूदा सरकार में मंत्री अपने फैसले नहीं ले पाते हैं, उन्हें पीएम मोदी की हां या ना का इंतजार करना पड़ता है. पीएम मोदी के सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'वह एक मेहनती व्यक्ति हैं और वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में वहां के मुद्दे समझने में सफल रहे हैं.'
शरद पवार ने कहा कि जब आप प्रधानमंत्री के रूप में पूरे देश को चला रहे हों तो आपको देश के अलग-अलग हिस्सों की समस्याएं समझने के लिए एक टीम के साथ काम करने की जरूरत होती है. पवार ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम के पास ऐसी कोई टीम है. वह सब कुछ खुद ही करना चाहते हैं. यह देश के लिए सही नहीं है.
मुंबई को महाराष्ट्र से कोई अलग नहीं कर सकता
राज ठाकरे ने सवाल किया, ‘मोदी ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू किया है. क्या यह गुजरातियों को महाराष्ट्र या मुंबई से दूर करने की साजिश है?
इस पर शरद पवार ने कहा, “मैं बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का विरोध नहीं कर रहा हूं लेकिन यह मुंबई और दिल्ली के बीच दौड़नी चाहिए या फिर मुंबई और नागपुर के बीच. कोई बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद के बीच यात्रा नहीं करेगा.”
बुलेट ट्रेन से गुजराती बिजनसमैन और राजनेताओं की मुंबई में 'भेदने' की कोशिश के सवाल पर पवार ने कहा, 'बिल्कुल मुंबई को कंट्रोल में लेने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि यह आर्थिक केंद्र है लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे. आप और मैं महाराष्ट्र से मुंबई को अलग नहीं होने देंगे.’
‘आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए आरक्षण’
इस इंटरव्यू के दौरान शरद पवार ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी बड़ी बात कही है. शरद पवार ने कहा है कि आरक्षण जातिगत आधार के बजाय आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लोग भी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण को लेकर काफी समय से मांग कर रहे हैं, जो पवार का वोट बैंक भी है.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)