ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCP को अलविदा कह चुके तारिक अनवर ने बताया, क्या होगा उनका अगला कदम

ऐसा माना जा रहा है कि तारिक अनवर शरद पवार के राफेल और पीएम मोदी के समर्थन वाले बयान को लेकर नाराज थे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार की पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तारिक अनवर ने सिर्फ पार्टी से ही नहीं बल्कि लोकसभा से भी अपना इस्तीफा दे दिया है. तारिक अनवर ने क्विंट हिंदी से खास बातचीत में कहा है कि वो शरद पवार के राफेल डील पर पीएम मोदी के समर्थन वाले बयान से नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है. बता दें कि तारिक अनवर बिहार में एनसीपी के अकेले सांसद थे.

0

राफेल पर क्या कहा था शरद पवार ने?

दरअसल, शरद पवार ने एक मराठी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर कोई शक है. पवार ने कहा था कि विमान से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा करने की विपक्ष की मांग में 'कोई तुक नहीं है.' हालांकि, उन्होंने कहा था कि विमान के दामों का खुलासा करने में कोई नुकसान नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए ट्वीट कर पवार को धन्यवाद भी दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रफुल पटेल ने जताई तारिक अनवर के इस्तीफे पर हैरानी

एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने तारिक अनवर के इस्तीफे पर कहा, ‘बड़े दुख की बात है कि हमारे वरिष्ठ साथी ने लोकसभा और एनसीपी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. ये बड़ा हैरान करने वाली बात है क्योंकि उनका फैसला शरद पवार द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दिए गए बयान पर आधारित था, जहां राफेल को लेकर तथ्य बड़े स्पष्ट थे.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×