शरद पवार की पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तारिक अनवर ने सिर्फ पार्टी से ही नहीं बल्कि लोकसभा से भी अपना इस्तीफा दे दिया है. तारिक अनवर ने क्विंट हिंदी से खास बातचीत में कहा है कि वो शरद पवार के राफेल डील पर पीएम मोदी के समर्थन वाले बयान से नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है. बता दें कि तारिक अनवर बिहार में एनसीपी के अकेले सांसद थे.
राफेल पर क्या कहा था शरद पवार ने?
दरअसल, शरद पवार ने एक मराठी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर कोई शक है. पवार ने कहा था कि विमान से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा करने की विपक्ष की मांग में 'कोई तुक नहीं है.' हालांकि, उन्होंने कहा था कि विमान के दामों का खुलासा करने में कोई नुकसान नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए ट्वीट कर पवार को धन्यवाद भी दिया था.
प्रफुल पटेल ने जताई तारिक अनवर के इस्तीफे पर हैरानी
एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने तारिक अनवर के इस्तीफे पर कहा, ‘बड़े दुख की बात है कि हमारे वरिष्ठ साथी ने लोकसभा और एनसीपी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. ये बड़ा हैरान करने वाली बात है क्योंकि उनका फैसला शरद पवार द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दिए गए बयान पर आधारित था, जहां राफेल को लेकर तथ्य बड़े स्पष्ट थे.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)