ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेंद्र पटेल के CM चुनने पर नितिन पटेल-मैं नाराज नहीं,पार्टी के लिए करूंगा काम

सीएम की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के CM पद से हटने के बाद, भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को गुजरात (Gujarat) का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया गया. बता दें कि सीएम की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन भूपेंद्र के नाम पर मुहर लग गई. ऐसा माना जा रहा था कि नितिन पार्टी से नाराज हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र हैं. उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी.

नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल नाराज नहीं हूं, मैं 18 साल से जन संघ से लेकर आज तक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा.कोई जगह मिले या नहीं, बो बड़ी बात नहीं है लोगों का प्रेम और सम्मान मिले वही बड़ी बात है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नितीन पटेल ने आगे कहा- पार्टी ने मुझे इतना बड़ा स्थान दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा. इंसान काम करके लोगों का दिल जीतकर ही बड़ा बन सकता है.

गुजरात के नए CM, पटेल (पाटीदार) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, BJP ने पटेल समुदाय पर अपनी पकड़ बनाने के लिए भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाया है. पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का करीबी भी कहा जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×