ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJD की इफ्तार पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी-तेजप्रताप संग आए नजर

इफ्तार पार्टी में LJP अध्यक्ष चिराग पासवान और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी शामिल हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईद का इफ्तार इन दिनों नेताओं की तकरार कम करने में सबसे बड़ा मारक साबित हो रहा है. राजनीति के धुर विरोधी जो अकसर अपने बयानों से एक दूसरे पर कटाक्षों का कोई मौका नहीं छोड़ते, उनकी भी रमजान के महीने में तस्वीर एकदम उलट है.

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार, 22 अप्रैल की शाम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की दावत-ए-इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इसके अलावा LJP (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पार्टी में शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 साल बाद RJD ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

इस पार्टी में नीतीश कुमार, लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ नजर आए. हालांकि इफ्तार पार्टी के अपने सियासी मायनों से भी इंकार नहीं किया जा सकता. ये पार्टी राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित की गई थी. इस पार्टी के बहाने ही सही, नीतीश कुमार 5 साल बाद लालू-राबड़ी के आवास पर गए हैं.

लालू के जेल में होने के चलते RJD बीते 5 सालों से इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं कर रही थी, लेकिन इस बार आयोजन हुआ है. इसमें शामिल होने के लिए पक्ष-विपक्ष की तमाम पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इसमें विरोधी JDU और BJP के कई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था.

बिहार में अमित शाह के 2 दिवसीय दौरे से पहले ये पार्टी आयोजित की गई है. ये भी कहा जा रहा है कि इस दौरे पर अमित शाह के साथ नीतीश कुमार का एक भी कार्यक्रम नहीं है. अब यहां से सियायत की अटकलबाजियां तेज हो जाएं तो कोई हैरानी नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×