आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के राज्यसभा में जाने की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है. पार्टी अपने नेताओं की जगह विशेषज्ञों को राज्यसभा में भेजने के बारे में विचार कर रही है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है.
जनवरी में होंगे चुनाव
आप के एक नेता के मुताबिक, पार्टी राज्यसभा की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों पर जनवरी के पहले हफ्ते में फैसला लेगी. इसके लिए पार्टी संगठन से बाहर के चेहरे पर विचार किया जा रहा है.
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आप में कई महत्वाकांक्षी हैं. मध्य जनवरी में इन सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इस चुनाव के चलते पार्टी में कड़वाहट घुल गई है. ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा में देरी के कई कारणों में यह भी एक कारण है.
‘विशेषज्ञों को ढूंढ़ रही है पार्टी’
वरिष्ठ पार्टी नेता कुमार विश्वास उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल नेताओं में एक हैं. लेकिन फिलहाल उनकी कुछ समय से पार्टी नेतृत्व के साथ अनबन चल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके वर्तमान समीकरण के चलते पार्टी की तरफ से उन्हें उच्च सदन में भेजे जाने की गुजाइंश न के बराबर है.
अगर पार्टी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का फैसला करती है तो कुमार विश्वास के अलावा आशुतोष और संजय सिंह दो अन्य प्रबल दावेदार हैं. हालांकि नेता ने बताया कि पार्टी कानून, आर्थिकी और सामाजिक कार्य के क्षेत्र से उम्मीदवार ढूंढ़ने में जुटी है.
रघुराम राजन को दिया गया था प्रस्ताव
पार्टी ने राज्यसभा में भेजने के लिए रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने पेशकश ठुकरा दी थी. पार्टी के किसी भी नेता को राज्यसभा के चुनाव मैदान में नहीं उतारने के इस कदम को संगठन के अंदर अंर्तकलह पर विराम लगाने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है.
दिल्ली से राज्यसभा में तीन सदस्यों को भेजा जाता है. फिलहाल जर्नादन द्विवेदी, परवेज हाशमी और कर्ण सिंह राज्सभा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनका कर्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 67 सीटें पर काबिज ‘आप’ के लिए अपने उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेजने में कोई परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- गुजरात में जो पार्टी BJP को हराए, वोट उसी को देंः केजरीवाल
(इनपुटः PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)