उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को गायत्री प्रजापति की तलाश में कानपुर, लखनऊ और अमेठी में कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है. इसके बाद उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने के साथ-साथ पासपोर्ट को भी 4 हफ्तों के लिए रद्द कर दिया गया है.
प्रजापति के देश छोड़कर बाहर जाने की आशंका को ध्यान में रखते ही एयरपोर्ट्स पर कल ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश से लगी नेपाल सीमाओं पर भी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है.
यूपी पुलिस ने छापेमारी में ली एसटीएफ की मदद
यूपी पुलिस गायत्री प्रजापति को पकड़ने के लिए एसटीएफ की भी मदद ले रही है. प्रजापति और उनके साथियों की तलाश में लखनऊ, कानपुर और अमेठी में छापेमारी की जा रही है.
इस बीच कोर्ट ने भी शनिवार को प्रजापति के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया. प्रजापति पर एक महिला से गैंगरेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप की कोशिश करने का केस दर्ज है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रजापति और 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)