ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी: अब विपक्ष को मनाने की कोश‍िश में जुटी सरकार!

नोटबंदी के चलते लोगों को हो रही परेशानी के कारण विपक्ष ने 28 नवंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान भी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी पर संसद में विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में मौजूद रह सकते हैं. खबर है कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और अनंत कुमार ने गतिरोध खत्‍म करने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा की है.

राजनाथ सिंह गुरुवार को भी विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

नोटबंदी के चलते लोगों को हो रही परेशानी के चलते विपक्ष ने 28 नवंबर को 'भारत बंद' का ऐलान भी किया है.

बुधवार को विपक्ष के 13 दलों के करीब 200 सांसदों ने पार्लियामेंट के भीतर गांधी मूर्ति के सामने खड़े होकर नोटबंदी का विरोध किया.

नोटबंदी वापस लेने की मांग

सभी विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रही हैं.

लेकिन केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को साफ कह दिया, “नोटबंदी पर पीएम मोदी अपना फैसला वापस नहीं लेंगे. फैसला वापस लेना मोदी जी के खून में नहीं है.”

लोकसभा में मौजूद थे पीएम मोदी

विपक्ष के लगातार कई दिनों से हंगामे के चलते पीएम मोदी बुधवार को लोकसभा में मौजूद रहे. हालांकि पीएम मोदी शांति से विपक्ष को सुनते रहे, उन्होंने किसी को कोई जवाब नहीं दिया.

विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से संसद में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई. लोकसभा में करीब 12:30 बजे स्पीकर सुमि‍त्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×