ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओपी राजभर का BJP को चैलेंज, मुझे कैबिनेट से निकालकर दिखाएं योगी

बीजेपी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूक रहे राजभर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख राजभर ने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा कि योगी मुझे कैबिनेट से बाहर करके दिखाएं. राजभर पिछले कफी लंबे समय से बीजेपी पर वार करते आए हैं. उनकी पार्टी फिलहाल एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव से पहले धमकी

चुनाव से ठीक पहले ओम प्रकाश राजभर के तेवर कुछ बदले हुए दिख रहे हैं. पहले जहां वो किसी बहाने बीजेपी की नब्ज टटोला करते थे, वहीं अब खुलकर चैलेंज दे रहे हैं. इससे पहले राजभर ने गठबंधन तोड़ने की भी धमकी दी थी. उन्होंने यीपी की सभी सीटों पर लड़ने का दावा तक ठोक दिया था.

ओपी राजभर बीजेपी छोड़ने के लिए लगभग तैयार बैठे हैं, ऐसे में अगर बीजेपी उन पर कोई एक्शन लेती है या फिर वो खुद छोड़ते हैं तो उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकती है, क्योंकि हाल ही में राजभर ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी
0

अकेला सीएम के खिलाफ लड़ रहा हूं

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं गरीबों के लिए हमेशा अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. मैं यूपी कैबिनेट का अकेला मंत्री हूं जो सीएम योगी के खिलाफ लड़ रहा है. राजभर लखीमपुर खीरी के पलिया में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी और दलितों के लिए कुछ व्यवस्था चाहता हूं. अगर आप पूर्वी और मध्य यूपी की तरफ जाते हैं तो वहां दिखेगा कि सरकार की हालत क्या है.

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी सोच समझकर राजभर पर फैसला लेगी, लेकिन ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर कब तक बीजेपी राजभर के चुभते तीर अपने सीने पर लेती है, या फिर कुशवाहा की तरह उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार को दिया अल्टीमेटम

राजभर ने अब यूपी की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को 24 फरवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने 24 फरवरी तक का समय दिया है, अगर इसके बाद भी कुछ नहीं होता तो मैं कुछ ठोस फैसला लूंगा. इससे पहले राजभर ने बीजेपी पर एक बड़ा हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी दंगे भड़का सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें