ADVERTISEMENTREMOVE AD

पी चिदंबरम को एम्स से ED ऑफिस लाया गया, पेट दर्द की थी शिकायत

चिदंबरम की सेहत पर करीबियों और ईडी की है दो राय

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

INX मीडिया केस में आरोपी पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की सोमवार को अचानक सेहत खराब हो गई. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स में इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई. फिर उन्हें ईडी के ऑफिस लाया गया. चिदंबरम को पेट दर्द की शिकायतें थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह पहले चिदंबरम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें एम्स शिफ्ट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. फिलहाल 30 अक्टूबर तक चिदंबरम ईडी की हिरासत में हैं.

चिदंबरम की सेहत पर करीबियों और ED की दो राय

जहां एक तरफ पी चिदंबरम एम्स में भर्ती थे वहीं बाहर उनकी हालत को लेकर अलग-अलग बातें हो रहीं थीं. चिदंबरम के करीबियों के मुताबिक उनकी ‘स्थिति गंभीर थी’ वहीं ईडी का कहना है कि ‘चिंता करने की कोई बात नहीं है.

बता दें कि पी चिदंबरम को सोमवार शाम 5 बजकर 40 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां ओल्ड प्राइवेट वार्ड में डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया.

क्या है आरोप?

INX मीडिया समूह को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की प्राप्ति के लिए FIPB की मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी. उस वक्त (2007 में) चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी 2017 में इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया.

चिदंबरम 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के दौरान केद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के पद पर रहे थे. उन पर गैर कानूनी तरीके से इस कंपनी को एफडीआई की मंजूरी देने का आरोप लगा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×