ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम बोले-मंदी पर PM चुप और महंगे प्याज पर FM बेफिक्र

पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली है जमानत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि मैं आप लोगों से 106 दिन बाद बात कर रहा हूं. मैंने पिछली रात को खुली हवा में सांस ली. कश्मीर के लोग भी पिछले कई महीनों से चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं. अगर हम अपनी आजादी चाहते हैं तो हमें उनकी आजादी के लिए भी लड़ना चाहिए. क्रिमिनल लॉ पर धूल की कई परतें चढ़ी हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पी चिदंबरम ने क्रेडिट ग्रोथ, मैन्युफैक्चरिंग, कोर सेक्टर, बेरोजगारी और अन्य क्षेत्रों के कुछ आंकड़े भी बताए. उन्होंने इन आंकड़ों के जरिए बताया कि भारत की इकनॉमी किस ओर जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इकनॉमी पर चुप हैं. इकनॉमी पर सरकार दिशाहीन है.

चिदंबरम ने आगे कहा-

  • सरकार के पास इकनॉमी को सुधारने के लिए कोई प्लान नहीं है
  • कांग्रेस ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला लेकिन एनडीए ने नोटबंदी से कई लोगों को गरीबी रेखा की तरफ धकेला
  • मुझे लगता है कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसके पास इकनॉमी को स्लो डाउन से निकालने का आइडिया है, लेकिन हमें सही वक्त का इंतजार करना होगा
  • मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था की समझ रखने वाले लोगों को हटाया
  • आज हालात ये हैं कि प्याज की कीमतें 100 के पार चली गई हैं, हालांकि हमें पता है वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती हैं
  • सरकार हमें बुलाए और हमें सुने तो हम उन्हें इकनॉमी को लेकर सलाह जरूर देंगे
  • ये खुशी की बात होगी अगर अगली तिमाही में जीडीपी 5 फीसदी तक भी पहुंचती है

इससे पहले पी चिदंबरम ने संसद पहुंचकर प्याज के बढ़े दामों को लेकर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने संसद परिसर में कई कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा,

“वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल कहा कि वो प्याज नहीं खाती हैं. तो वो खाती क्या हैं? क्या वो एवोकाडो खाती हैं?”
पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता

देखिए चिदंबरम की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में 106 दिन की जेल के बाद बुधवार की शाम तिहाड़ जेल से रिहा हुए. रिहाई के बाद उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आजाद हवा में सांस लेकर अच्छा लग रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दो लाख रुपये के निजी मुचलके और कई शर्तों पर जमानत दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×