ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: ‘भगोड़े’ वित्त मंत्री को 3 महीने की छुट्टी पर भेजा गया

इशाक डार पर भ्रष्टाचार के मामले में 27 सितंबर को आरोप तय किए गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को उनके कामकाज से अलग कर दिया गया है. 'बीमार' चल रहे डार ने तीन महीने की छुट्टी मांगी थी जो कि उन्हें दे दिया गया. इससे पहले डार को हाल ही में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में हैं इशाक डार, पद से हटाया जा सकता है

डार करीब एक महीने पहले लंदन पहुंचे थे और उन्हें वहां हर्ली स्ट्रीट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. नियमों के मुताबिक, डार ज्यादा से ज्यादा तीन महीने की छुट्टी पर रह सकते हैं.

उन्हें अगले साल 21 फरवरी तक कार्यभार संभालना होगा और उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी घटना में वित्त मंत्री के रुप में डार के लगभग 4.5 साल के कार्यकाल पर ग्रहण लग सकता है.

0

डार ने खुद छुट्टी मांगी थी

डार ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय को तीन पन्ने का लेटर भेजा और छुट्टी का आग्रह किया. अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हवाई यात्रा की मनाही है. उन्हें हार्ट से जुड़ी बीमारी है.

प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने डार की छुट्टी की अर्जी को कल मंजूरी दे दी. उसके बाद सरकार ने दो नोटिफिकेशन जारी कीं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इशाक डार को छुट्टी पर रहने की अनुमति दे दी है. दूसरे नोटिफिकेशन में वित्त और आर्थिक विभाग को डार से लेने के फैसले की जानकारी दी गई है. डार की जगह किसी दूसरे की नियुक्ति तक पाक प्रधानमंत्री अब्बासी ही वित्त मंत्रालय का काम देखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

इशाक डार पर भ्रष्टाचार के मामले में 27 सितंबर को आरोप तय किए गए थे. पनामा पेपर्स से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. हालांकि, वो विपक्ष की कड़ी आलोचना के बावजूद तब से वित्त मंत्री के पद पर बने हुए हैं.

14 नवंबर को पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था. इससे पहले पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में नवाज शरीफ को भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×