जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने बिहार से बाहर पार्टी के बीजेपी के साथ गठबंधन की बात पर सवाल उठाए हैं. इस मामले पर उन्होंने पार्टी चीफ नीतीश कुमार को लेटर लिखा है.
लेटर की शुरुआत में वर्मा ने लिखा है, ''मैं समझता हूं कि जेडीयू और बीजेपी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ने वाली हैं. हालिया वक्त में, यह पहली बार है कि हम एक औपचारिक गठबंधन के जरिए बिहार के बाहर बीजेपी के साथ अपने संबंध का विस्तार करेंगे.''
वर्मा ने लिखा है, अगस्त 2012 में पटना में आपके साथ मेरी पहली मुलाकात के दौरान आपने मुझसे इस बारे में बात की थी कि किस तरह नरेंद्र मोदी की नीतियां देश के लिए नुकसानदायक हैं...जब आप महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे थे तो आपने खुलेआम 'RSS मुक्त भारत' की बात कही थी.''
इसके अलावा वर्मा ने लिखा है,
‘’आपके व्यक्तिगत नजरिए के हिसाब से, जैसा कि मुझे पता है, बीजेपी इंस्टिट्यूशन्स को तबाह कर रही है और देश में लोकतांत्रिक और सामाजिक ताकतों की जरूरत है...अगर यह आपका वास्तविक नजरिया है तो मैं यह समझने में नाकाम हूं कि जेडीयू कैसे अब बिहार के बाहर बीजेपी के साथ गठबंधन का विस्तार कर रही है, यहां तक कि तब, जब बीजेपी के साथ लंबे समय से रहे अकाली दल जैसे सहयोगियों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.’’
वर्मा ने यह लेटर ऐसे वक्त में लिखा है, जब कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी जेडीयू को 2 सीट और एलजेपी को एक सीट देगी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)