ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलट को लेनी चाहिए मेरे बेटे की हार की जिम्मेदारी: अशोक गहलोत

सचिन पायलट के साथ अपने मतभेद की खबरों पर अशोक गहलोत ने कही ये बात 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनके बेटे वैभव गहलोत की हार की जिम्मेदारी सचिन पायलट को लेनी चाहिए. गहलोत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अशोक गहलोत और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबरें भी आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत को राजस्थान की जोधपुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इस बारे में उनके पिता अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में कहा, ''पायलट साहब ने कहा था कि जोधपुर सीट पर हमारी बहुत भारी बहुमत से जीत होगी. वहां हमारे 6 विधायक हैं, हमने शानदार कैंपेनिंग की है. पायलट साहब कम से कम उस सीट की जिम्मेदारी तो लें. उन्होंने कहा था- शानदार जीत हो रही है, टिकट मैंने दिलवाया है, हम लोग ही जीतेंगे.''

हालांकि अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि मीडिया में इस बात की गलतफहमी पैदा होती है कि उनकी पायलट से नहीं बनती. उन्होंने कहा, ‘’जब सचिन पायलट यह कहते हैं कि मैंने जबान दी है वैभव गहलोत की, जोधपुर से टिकट देने की, फिर कहां हमारे बीच मतभेद हैं, ये समझ के परे है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उससे बुरी तरह हार गई. राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. बात जोधपुर सीट की करें तो यहां वैभव गहलोत को बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने 274440 वोटों से हराया है.   

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजस्थान कांग्रेस में दरार के कयासों ने उस समय तेजी पकड़ ली थी, जब पायलट के सहयोगियों ने खुलेआम कहना शुरू कर दिया कि इस चुनाव में हार की वजह मुख्यमंत्री गहलोत के काम करने का तरीका है.

ये भी देखें: SP-BSP गठबंधन ‘नाकाम’, फिर भी नहीं टूटेगा ‘बुआ-भतीजे’ का रिश्ता!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×