ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की जापान यात्रा: न्यूक्लियर डील पर दोनों देशों की मुहर

भारत के साथन्यूक्लियर डील करने वाले अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, नामिबिया, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और जापान के बीच न्यूक्लियर डील पर समझौता हो गया है. जापान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने न्यूक्लियर डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हस्ताक्षर होने के बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के कहा, “परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौते पर हुआ हस्ताक्षर एक ऐतिहासिक कदम है.”

पीएम मोदी ने शिंजो आबे से कहा, “इस क्षेत्र में हमारा सहयोग जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से मुकाबला करने में हमें मददगार साबित होगा.”

पीएम मोदी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री आबे, जपान सरकार और संसद को न्यूक्लियर डील का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके कहा, “पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ऐतिहासिक न्यूक्लियर डील के आदान-प्रदान के साक्षी बने.”

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इससे भारत में परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं का विकास होगा, जिससे देश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी.

भारत के साथ परमाणु करार करने वाले अन्य देशों में अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, फ्रांस, नामिबिया, अर्जेंटीना, कनाडा, कजाखस्तान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

बुलेट ट्रेन में किया सफर

पीएम मोदी ने जापानी पीएम और अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को जापान की हाई स्पीड बुलेट ट्रेन में भी यात्रा की. टोक्यो से शिंकनसेन बुलेट ट्रेन में सवार होकर कोबे के लिए रवाना हुए.

पीएम मोदी की तीन दिवसीय जापान यात्रा का आज (शनिवार) अंतिम दिन है.

जापान में बोले PM मोदी- भारत में व्यापार करना है अब बेहद आसान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×