ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल के हुगली में बोले PM- सिंडिकेट के हवाले कर दिया राज्य

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने कहा- परिवर्तन लाना है तो कमल खिलाना है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर ममता सरकार को जमकर घेरा. पीएम ने कहा कि बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक शासन-प्रशासन गुंडों को आश्रय देगा. बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक कानून का राज पश्चिम बंगाल में स्थापित नहीं होता, पीएम ने कहा कि हमें यहां परिवर्तन लाना है, कमल खिलाना है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार ने पूरा पश्चिम बंगाल सिंडिकेट के हवाले कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में लिया जाता है दोनों तरफ से कट

प्रधानमंत्री ने अपनी इस चुनावी जनसभा में कहा कि,

“आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है. ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं. बंगाल में निवेश के लिए उत्साह की कमी नहीं है, मुसीबत है तो सरकार ने जो कट ,कट का जो कल्चर बनाया है, सिंडिकेट के हवाले बंगाल कर दिया है. इस स्थिति को, पश्चिम बंगाल के बारे में बनाई गई इस धारणा को हमें मिलकर बदलना है, इसलिए यहां परिवर्तन लाना है, कमल खिलाना है.”

टीएमसी पर जमकर हमला

टीएमसी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि, टीएमसी सरकार गरीबों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका एक और उदाहरण आपको देता हूं. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रु से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए. लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रु ही यहां की सरकार ने खर्च किया है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, हुगली जिला तो भारत में उद्योगों का एक प्रकार से हब था. हुगली के दोनों किनारों पर जूट इंडस्ट्री थी, आयरन और स्टील, मशीनों के बड़े-बड़े कारखाने थे. बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था, लेकिन अब आज हुगली की क्या स्थिति है, ये आप भली-भांति जानते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×