ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता रैली पर बोले PM मोदी- करारा जवाब मिलेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटक पर लिखा, विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता में हुई विपक्ष की महारैली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए निशाना साधा है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, वे लोग कोलकाता में बीजेपी को रोकने के लिए इकट्ठे हुए हैं, लेकिन उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. 130 करोड़ भारतीय विपक्ष के इस खेल को देख रहे हैं. देश इनको करारा जवाब देगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने विपक्ष की महारैली पर हमला करते हुए ट्विटर पर आगे लिखा, “वे लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन जिस राज्य में उनकी सरकार है, वहां लोकल चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से नहीं करा पाते हैं.”

बता दें कि यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में शनिवार को विपक्षी नेताओं का जमघट लगवा दिया. इस मौके पर अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हार्दिक पटेल, शरद यादव, ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा समेत चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं ने संबोधित किया.

इससे पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन जैसे विपक्ष के दिग्गज शुक्रवार को ही रैली में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंच चुके थे.

ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर बीजेपी ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी. बदले में शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा, “राफेल डील पर जवाब दो वरना लोग कहेंगे कि चौकीदार चोर है.”

बीजेपी ने कहा कि शत्रु के एक्शन अब सीमा के बाहर जा रहे हैं. इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दलों की रैली में कहा, “अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. मैं सच के साथ, सिद्धातों के साथ समझौता नहीं कर सकता.”

ममता की इस महारैली को बीजेपी के खिलाफ उनका प्रदर्शन माना जा रहा है. बीजेपी भी कोलकाता में रैली करने वाली है. लेकिन इससे पहले ममता ने महारैली कर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे डाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×