चुनाव आयोग ने प्रोडक्शन हाउस एरोज को प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया है. बता दें एरोज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 'मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मेन' के नाम से पीएम पर आधारित एक वेबसीरीज का प्रसारण हो रहा है.
10 एपिसोड की इस सीरीज में 5 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है. अब चुनाव आयोग ने इन पांच एपिसोड को भी हटाने के लिए कहा है.
हमारे नोटिस में ये बात आई है कि आपके प्लेटफॉर्म पर 5 एपिसोड की एक वेब सीरीज ‘’मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मेन’’ है. आपको अगले ऑर्डर तक इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग तुरंत बंद करने होगी और सीरीज से संबंधित कंटेंट को भी तुरंत हटाया जाए.चुनाव आयोग
पढ़ें ये भी: प्रज्ञा ठाकुर को EC का नोटिस, करकरे के बयान पर मांगा जवाब
इस सीरीज को चुनाव के वक्त बीजेपी का प्रोपगेंडा बताया जा रहा है. यह वेब सीरीज किशोर मकवाना की किताब Common Man’s PM- Narendra Modi पर बनी है. यह किताब 2015 में आई थी. इसका डॉयरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है. इससे पहले वे ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.
सीरीज में मोदी के अलग-अलग उम्र के किरदार अलग-अलग एक्टर्स ने निभाए हैं. 12 साल के मोदी का रोल फैजल खान और 25 साल की उम्र का रोल आशीष शर्मा ने निभाया है. आखिर के पांच एपिसोड में नरेंद्र मोदी के सीएम और पीएम बनने का रोल महेश ठाकुर ने किया है.
इससे पहले 10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री मोदी की बॉयोपिक पर बैन लगा दिया था. साथ ही नमो टीवी पर भी राजनैतिक कंटेंट की ब्रॉडकॉस्टिंग पर रोक लगा दी थी.
पढ़ें ये भी: Modi Web Series Review: सिर्फ मोदी जी का महिमामंडन और कुछ भी नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)