पांच देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि ‘भारत के पड़ोस में आतंकवाद का पोषण’ हो रहा है. उन्होंने कहा कि लश्कर ए तैयबा, तालिबान और आईएसआईएस जैसे दहशतगर्द आतंकी संगठनों के खिलाफ सभी देशों को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के सामने आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है और इससे कई स्तरों पर लड़ा जाना चाहिए क्योंकि केवल पारंपरिक सैन्य, खुफिया या कूटनीतिक उपाय आतंकवाद को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर अफ्रीका तक आतंकवाद अलग-अलग नामों से फैला हुआ है. यह लश्कर ए तैयबा, तालिबान और आईएसआईएस जैसे अलग-अलग नामों से हैं. लेकिन इनकी विचारधारा एक है, ये संगठन सिर्फ घृणा, हत्या और हिंसा फैलाना चाहते हैं. हालांकि इसकी छाया पूरी दुनिया में फैली है लेकिन इसका पोषण भारत के पड़ोस में हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मानवता में विश्वास करते हैं, उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ आना चाहिए और इस बुराई के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए. मोदी ने कहा, ‘‘मैं राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने और अनुपालन करने वालों को स्पष्ट संदेश देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों का स्वागत करता हूं.’’
भारत का पार्टनर है अमेरिका
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने नागरिकों और सैनिकों को खोया है. उन्होंने साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत के साथ खड़े होने के लिए अमेरिका का आभार जताया. मोदी ने अमेरिका को भारत का सबसे मजबूत पार्टनर बताया. उन्होंने कहा कि डिफेंस और ट्रेड में अमेरिका के साथ भारत की पार्टनरशिप बेहद मजबूत है.
संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने बढ़ाया पीएम मोदी का उत्साह
पीएम मोदी का अमेरिकी सांसदों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके संबोधन के दौरान बीच बीच में 40 से अधिक बार तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया और कई बार खड़े होकर गर्मजोशी भरा भाव प्रकट किया. साल 2005 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था तब उनके भाषण के दौरान 33 बार तालियां बजी थीं. तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारु ने यह बात बतायी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)