प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन के तमाम रिकॉर्ड टूट चुके हैं. 17 सितंबर दोपहर करीब 1 बजे तक 1 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार हो चुका था. वहीं अब डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. एक दिन में वैक्सीनेशन का ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
2 करोड़ के पार जा सकता है आंकड़ा
पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं. इस दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए खासतौर पर बीजेपी शासित राज्यों ने टारगेट रखा था. जिसे अब पूरा किया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं ने वैक्सीनेशन कैंप भी लगवाए हैं. माना जा रहा है कि शाम तक वैक्सीनेशन का ये आंकड़ा करीब 2 करोड़ के पार जा सकता है.
बता दें कि बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से मनाने की तैयारी की है. पार्टी अगले दो हफ्तों तक उनके जन्मदिन को लेकर कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम अन्य नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. हालांकि कांग्रेस कई जगहों पर पीएम के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर भी मना रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)