ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने बर्थडे पर गुजरात में उड़ाईं तितलियां

पीएम मोदी ने गुजरात में मनाया अपना जन्मदिन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो चुके हैं और अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने पहले से ही पूरा शेड्यूल तय कर लिया था. इस खास मौके पर पीएम मोदी अपने राज्य गुजरात पहुंचे, जहां वो सबसे पहले नर्मदा जिले के केवड़िया पहुंचे. जहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थीं. पीएम के जन्मदिन पर यहां हर पेड़ और रास्तों को फूलों से लाद दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोकरी खोली, तितलियां उड़ीं

पीएम मोदी ने केवड़िया पहुंचकर एक टोकरी उठाई जिसे खोलते ही रंग-बिरंगी तितलियां बाहर आकर उड़ने लगीं. उन्होंने बटरफ्लाई पार्क पहुंचकर ये तितलियां उड़ाईं. दरअसल पीएम मोदी ने यहां के खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा किया. इसके अलावा उन्होंने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के साथ केवड़िया में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया. उन्होंने जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क की सैर की. इसके अलावा पीएम मोदी यहां के कैक्टस पार्क भी पहुंचे. उन्होंने इस पार्क में मौजूद तरह-तरह के कैक्टस देखे और कुछ समय बिताया.

0

सरदार सरोवर बांध पर पूजा

पीएम मोदी सुबह-सुबह इको-टूरिज्म साइट और जंगल सफारी की सैर करने के बाद सरदार सरोवर बांध पहुंचे. जहां उन्होंने पानी से लबालब भरे बांध पर मां नर्मदा की आरती की. उन्होंने यहां सभी विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा भी की. इसके अलावा पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध के कंट्रोल रूम में पहुंचकर सभी तकनीकी जानकारियां भी लीं. यहां अधिकारियों ने उन्हें बांध के ओवरफ्लो और जलस्तर के बारे में बताया.

अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी सभी कार्यक्रमों को पूरा कर अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे. पीएम मोदी हर बड़े मौके पर अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है की पीएम मोदी गुजरात के चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क भी पहुंचेंगे. यहां पीएम एक छोटी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. इसके बाद पीएम का राजभवन पहुंचने का कार्यक्रम है. जिसके बाद पीएम पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पीएम मोदी शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×