ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा को अब माणिक नहीं, HIRA चाहिएः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- ‘त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए त्रिपुरा पहुंचे हैं. यहां सोनामुरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को अब माणिक की नहीं, बल्कि 'हीरा' की जरूरत है. दरअसल, पीएम त्रिपुरा के मौजूदा सीएम माणिक सरकार पर निशाना साध रहे थे.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश के विकास के लिए त्रिपुरा का विकास जरूरी है. मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को अंधकार युग से बाहर लाकर, विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.

अब माणिक नहीं चाहिए, माणिक से मुक्ति ले लो, अब आपको HIRA चाहिए. HIRA का H मतलब हाईवे, I मतलब आई वे (डिजिटल कनेक्टिविटी), R मतलब रोडवेज, A मतलब एयरवेज. त्रिपुरा का भाग्य 3T से बदलेगा यानी ट्रेड, टूरिज्म और ट्रेनिंग. यही वो तीन T होंगे, जिससे त्रिपुरा के युवाओं का भविष्य सुनहरा बनेगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है’

पीएम मोदी ने राज्य की मौजूदा माणिक सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब जनता मैदान में उतरती है तो सरकारें बदल जाती हैं.

त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है. जब तक आप ये गलत माणिक नहीं उतारोगे. तब तक त्रिपुरा का भाग्य नहीं बदलेगा. और जब त्रिपुरा का भाग्य बदलेगा, तभी देश का भाग्य बदलेगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मोदी ने कहा कि पिछले 25 सालों से त्रिपुरा में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है लेकिन आज तक यहां न्यूनतम वेतन कानून लागू नहीं किया गया है. पीएम ने कहा, यह सरकार गरीबों के अधिकारों की बात करती है लेकिन उन्हें अधिकार नहीं देती है.

पीएम ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ हम त्रिपुरा को अंधकार से बाहर लाकर, विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा बदलाव तभी संभव है जब लोग अपना बदलाव करेंगे. देश का भाग्य भी तभी बदलेगा, जब त्रिपुरा का भाग्य बदलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×