ओडिशा में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे. सूरत मे प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले विशाल जनसमूह ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री ने सूरत में रोशनी से जगमगाती सड़कों पर 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान पूरे रास्ते पर 11 किलोमीटर लंबी साड़ी बिछाई गई. सूरत एयरपोर्ट से शुरू हुआ यह रोड शो सर्किट हाउस पर खत्म हुआ.
एयरपोर्ट से शुरू हुआ ये रोड शो सर्किट हाउस पर खत्म हुआ. उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है.
यहां देखें वीडियो:
सोमवार को कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सूरत के एक हीरा कारोबारी के 500 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. सोमवार को ही पीएम हरे कृष्ण एक्सपोर्ट्स की एक हीरा उत्पादन इकाई और सूरत डिस्ट्रिक्ट मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन की आइस्क्रीम फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में गुजरात में बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)