दक्षिण भारत के 3 राज्यों- केरल, तमिलनाडु व पुडुचेरी में आज मतदान हो रहा है. केरल और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान हो रहा है, वहीं तमिलनाडु में दो चरणों में मतदान होगा.
तमिलनाडु में दूसरे चरण के लिए केवल 2 सीटों, तंजावुर और अरवाकुरुची में 23 मई को मतदान होगा. इनका परिणाम 19 मई को आएगा.
केरल
केरल में आज 14 वीं विधानसभा के चुनाव में मतदान का दिन है. सभी 140 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. आइए जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.
- कुल सीटें- 140 (SC-14, ST-02)
- कुल मतदाता - 2.61 करोड़
- कुल प्रत्याशी - 1203
- कुल महिला प्रत्याशी- 109
- कुल निर्दलीय प्रत्याशी- 782
- कुल मतदान क्रेंद्र - 21498
किनकी प्रतिष्ठा है दांव पर
- पुट्टुपल्ली से मुख्यमंत्री ओमन चांडी (कांग्रेस)
- हरिपद से गृहमंत्री रमेश चेन्नीथाला (कांग्रेस)
- मलामपूझा से पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्चुतानंदन (CPI-M )
- धर्मादम से पिनारायी विजयन (CPI-M )
- वत्तियूरक्कवु से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ( बीजेपी ) और इसी सीट से वर्तमान विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री करुणाकरण के बेटे मुरलीधरन (कांग्रेस)
- केरल में 202 प्रत्याशी करोड़पति हैं. औसतन एक प्रत्याशी के पास 1.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
- बात करें अपराधों की, तो सभी प्रत्याशियों के खिलाफ कुल मिलाकर 311 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 138 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में सत्ता 1989 से बारी-बारी से डीएमके और एआईएडीएमके के पास आती-जाती रहती है. लेकिन इस बार कई छोटी पार्टियां, जैसे पीएमके, विजयकांत की डीएमडीके, जो लेफ्ट पार्टियों के साथ मैदान में हैं. वहीं बीजेपी भी कई छोटी पार्टियों के साथ गठनबंधन में है. करुणानिधि 1969 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं जयललिता को यह मौका 1991 में पहली बार मिला था.
कुल मतदाता- 5.79 करोड़ से ज्यादा
कुल प्रत्याशी- 3,740
कुल मतदान केंद्र- 65,616
कुल सीटें - 234 ( 2 चरण में मतदान ,पहले चरण में 232 सीटों पर . थंजावुर और अरवाकुरुची में 23 को मतदान)
किनकी प्रतिष्ठा है दांव पर
- आर.के. नागर सीट से जयललिता (एआईएडीएमके)
- थिरुवरुर से करुणानिधि (डीएमके)
- वीरुगम्बक्कम से प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन ( बीजेपी )
- बीजेपी राष्ट्रीय सचिव एच. राजा
- विजयकांत( डीएमडीके से मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार)
पुडुचेरी
पुडुचेरी में सभी 30 सीटों के लिए मतदान जारी है. वर्तमान में आॅल इंडिया एन आर कांग्रेस से मुख्यमंत्री रंगास्वामी फिर से सत्ता में वापस आने की कोशिश करेंगे. आॅल इंडिया एन आर कांग्रेस 2011 में कांग्रेस से अलग होकर बनी एक नई पार्टी थी. पिछले चुनाव में इस पार्टी ने 15 सीटें जीती थीं. पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)