ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह के ‘करंट’ बयान पर प्रशांत किशोर बोले-जोर का झटका धीरे से लगे

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के बयान पर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव और शाहीन बाग को लेकर दिए गए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के एक बयान पर चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू नेता प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल शाह ने 26 जनवरी को दिल्ली की एक रैली में कहा था, ''इस बार वोटिंग मशीन पर कमल के निशान पर बटन दबाओ तो इतने गुस्से में दबाना कि बटन आपके क्षेत्र में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह के इस बयान के बाद किशोर ने ट्वीट कर कहा है, ''8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा. जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े.''

बता दें कि प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए रणनीति बना रही है.

अमित शाह ने 26 जनवरी को दिल्ली की AAP सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था, ''कोई सरकार शिक्षा में नंबर-1 होती है. कोई सरकार शुद्ध पीने के पानी में नंबर-1 होती है. कोई सरकार रोड, बिजली या डेवलपमेंट में नंबर-1 होती है. इन सभी में (अरविंद) केजरीवाल सरकार का कोई नंबर नहीं आता. मगर एक जगह उनका नंबर-1 आता है और वो है झूठ बोलना.''

शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा, ''केजरीवाल ने वादा किया था कि जन लोकपाल लाएंगे. ये अन्ना जी के साथ धरने पर बैठे, उनके आंदोलन की मलाई खा गए, मुख्यमंत्री बन गए और जन लोकपाल की जगह, एक कमजोर लोकपाल ले आए. इससे बड़ा धोखा अन्ना जी के साथ और कोई हो नहीं सकता.'' बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×