ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति के संबोधन में तीन तलाक-हलाला का जिक्र,10 बड़ी बातें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया दोनों सदनों को संबोधित

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा के सभी सदस्यों के सांसद पद की शपथ लेने और नए लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद गुरुवार को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया गया. इस संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में नई मोदी सरकार के अगले पांच साल के कामकाज की झलक दिखाई. पढ़िए संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है. देश में हर बहन बेटी के लिए समान अधिकार देने के लिए तीन तलाक और हलाला का खत्म होना जरूरी है
  2. 2022 तक किसान की आय दोगुनी हो सके, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने काम, फसल बीमा योजना का विस्तार जैसे फैसले लिए गए हैं
  3. आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ है, मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाना बड़ी कामयाबी
  4. भारत को विश्व में एक विशेष पहचान मिली है. साल 2022 में भारत जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा
  5. अवैध तरीके से भारत में आए विदेशी आतंरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. मेरी सरकार ने तय किया है कि एनआरसी को लागू किया जाएगा. घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाई जाएगी
  6. जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. यहां हुए शांतिपूर्ण चुनाव एक बड़ी सफलता है
  7. भारत माला परियोजना के तहत 2022 तक देशभर में 35000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाना है
  8. बार-बार चुनाव आयोजित होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं. इसीलिए एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागू होनी चाहिए. जिससे देश का विकास तेजी से हो सके. सभी सांसद इस योजना के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें
  9. मेरी सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस को आगे भी लागू रखेगी. लोकपाल की नियुक्ति से भी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी
  10. हमारी कोशिश है कि भारत साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बने, साथ ही टैक्स व्यवस्था में लगातार सुधार के साथ-साथ सरलीकरण भी किया जा रहा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×