ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सुअल हैरासमेंट केस में NSUI चीफ के खिलाफ एक्शन का दबाव बढ़ा

खान के साथ चिराग पटनायक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप झेल रहे कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रेसिडेंट फिरोज खान के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस के सोशल मीडिया में काम कर चुके चिराग पटनायक पर भी यौन प्रताड़ना के मामले में कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है.

फिरोज खाने पर एनएसयूआई की छत्तीसगढ़ टीम में काम कर रही एक महिला ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में मांग की गई है कि फिरोज खान के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने कहा, कमेटी बनाई है जांच करेंगे

एनएसयूआई की ज्वाइंट सेक्रेट्री रुचि गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने फिरोज खान के खिलाफ शिकायत का संज्ञान लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्टी ने एक कमेटी बनाई है जो शिकायत की जांच करेगी. इस कमेटी में महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव, सांसद दीपेंदर हुड्डा और रागिनी नायक हैं. इस बीच, फिरोज खान ने है राजनीतिक बदला लेने के लिए उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक पद देने के बहाने खान युवा महिलाओं का सेक्सुअल हैरेसमेंट करते रहे हैं. महिला फिरोज खान और अन्य महिलाओं के बाच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत का ब्योरा भी मीडिया को मुहैया कराया है.  

चिराग पटनायक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग

राहुल को लिखी एक चिट्ठी में कहा गया है- चिराग पटनायक के खिलाफ भी महिला को यौन प्रताड़ित करने का आरोप है. वह कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का नेतृत्व कर चुकीं दिव्य स्पंदना की टीम में काम कर रहे थे. स्पंदना से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि दिल्ली पुलिस की टीम ने महिला की शिकायत पर पटनायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से खान और पटनायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर-शोर से की जा रही है. उनसे मांग की गई है इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, जबकि कांग्रेस महिलाओं की सशक्तिकरण की बात करती रहती है.

ये भी पढ़ें : ऑफिस में सेक्सुअल हैरासमेंट से कैसे बचें, FAQs से जानिए सब कुछ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×