लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को मारने और उनकी बेटे की शादी में हंगामा करने की धमकी दी थी. तेज प्रताप की इस हरकत से लगता है पीएम नरेंद्र मोदी भी चिंतित हो गए थे. तभी तो उन्होंने हाल में एक मुलाकात में सुशील मोदी से पूछ लिया कि तेज प्रताप के हंगामे के बाद भी शादी बढ़िया से हो गई ना? इस पर सुशील मोदी ने क्या कहा तो यह तो पता नहीं. लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम की ओर से इस बारे में किए गए ट्वीट से पता चला कि तेज प्रताप की अभद्रता को उन्होंने भी नोटिस किया था.
पीएम के इस सवाल पर सुशील मोदी ने क्या कहा तो यह तो पता नहीं. लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम की ओर से इस बारे में किए गए ट्वीट से पता चला कि तेज प्रताप की अभद्रता को उन्होंने भी नोटिस किया था.
दरअसल गुजरात में रूपाणी सरकार के शपथग्रहण समारोह में सुशील मोदी भी पहुंचे थे. वहां केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद से हाथ मिलाने के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी सुशील मोदी के पास पहुंचे थे तो उनसे उनके बेटे की शादी के बारे में पूछा. इस मुलाकात के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम ने उनसे यह पूछा कि तेज प्रताप की धमकी के बावजूद शादी बढ़िया से हो गई ना?
दरअसल पिछले महीने बिहार के औरंगाबाद में एक सभा में तेज प्रताप ने कहा, 'हम डरते नहीं हैं. सुशील मोदी को उनके घर में घुस कर मारेंगे. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अगर मैं उनके बेटे की शादी में जाऊंगा तो वहीं उनकी पोल खोल दूंगा. तेज प्रताप ने कहा था कि सुशील मोदी ने फोन पर बेटे की शादी का निमंत्रण दिया है. हमें बेइज्जत करने के लिए बुलाया है. अगर हम जाएंगे तो वहीं सभा करेंगे. हम उनकी पोल कर रख देंगे.
हालांकि इस धमकी के बाद लालू ने बेटे को समझाते हुए कहा था कि आगे से वह ऐसा न करें.इसके बाद तेज प्रताप ने भी कहा था कि सुशील मोदी बिना डरे शादी समारोह आयोजित करें. तेजप्रताप यादव ने पटना में कहा, 'मैं अपराधी या आतंकवादी नहीं हूं. मैंने जो कहा उसे सुशील मोदी उसी तरह न लें.
सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी पटना में 3 दिसंबर को थी. शादी बेहद सादे तरीके से हुई थी. जिसमें पूजा के बाद मेहमानों को सिर्फ प्रसाद बांटा गया था.
डिप्टी सीएम कार्यालय ने सुरक्षा कारणों से सुशील मोदी के बेटे की शादी के आयोजन स्थल को बदलने का ऐलान किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)