ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा में पीएम मोदी की चुनावी सभा आज, 18 फरवरी को होगी वोटिंग

त्रिपुरा पर बीजेपी की नजर, जीत के लिए जोर लगाएंगे पीएम मोदी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में इसी महीने में चुनाव होने है. त्रिपुरा में फिलहाल लेफ्ट की सरकार है. लेकिन बीजेपी इस बार लेफ्ट को सत्ता से बाहर करने के साथ-साथ एक और राज्य में अपना सिक्का जमाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां पार्टी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी गुरुवार को त्रिपुरा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए त्रिपुरा के सिपाहीजाला और उनाकोटि जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर भारत बांग्लादेश सीमा सील कर दी गयी है. असम के विधानसभा उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रबंधक विश्वरुप भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के समीप दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री चार्टर्ड विमान से अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर वहां से वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सिपाहीजला के सोनामुरा जायेंगे. सिपाहीजला में रंगमाटी मदरसा स्कूल में एक जनसभा रखी गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा में बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां

लेफ्ट शासित त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही बीजेपी ने त्रिपुरा में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा इकाई के प्रवक्ता मृणाल कांति देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तरी और पश्चिमी त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत वित्तमंत्री अरुण जेटली, अन्य केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेता भी अभियान में हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सूचना-प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, असम, मणिपुर, नगालैंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और असम के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा भी प्रचार कर रहे हैं या जल्द ही करेंगे. शर्मा त्रिपुरा के बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी हैं.

बीजेपी ने आईपीएफटी के साथ किया गठबंधन

बता दें कि त्रिपुरा मे भारतीय जनता पार्टी ने एनसी डेब्बारमा की इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के साथ गठबंधन किया है. त्रिपुरा में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से बीजेपी 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने अपने चुनावी सहयोगी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए नौ सीटें छोड़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×