ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता के गढ़ में PM मोदी की रैली, दुर्गापुर में पोस्टर पर घमासान

पीएम की रैली से पहले पोस्टर पर मचा घमासान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल यानी ममता बनर्जी का गढ़ बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान शनिवार को उन्हें लगातार दो रैलियों को संबोधित करना है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और उत्तर 24 परगना में पीएम की रैलियां होंगी. लेकिन इन रैलियों से ठीक पहले विवाद भी शुरू हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकुर नगर से पीएम मोदी LIVE

Prime Minister Narendra Modi addresses a rally in Thakurnagar, West Bengal.

Posted by The Quint on Friday, February 1, 2019

पोस्टर पर घमासान

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है. पिछले कई दिनों से इसे लेकर तैयारियां चल रही थीं. पूरे शहर को मोदी के पोस्टरों से पाट दिया गया था. लेकिन इन्हीं पोस्टरों पर अब घमासान छिड़ गया है. बीजेपी कार्यर्ताओं का आरोप है कि किसी ने पीएम मोदी के पोस्टरों के ऊपर ममता बनर्जी के पोस्टर चिपका दिए हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेताओं ने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर हम इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमले किए जाते हैं, बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है.

मोदी की दूसरी रैली उत्तर 24 परगना ठाकुरनगर में होगी. जहां मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) से यहां आया था. 1950 के दशक में इन लोगों ने यहां पनाह ली थी. 

गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम

दुर्गापुर में होने वाली रैली का नाम ‘गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम' रखा गया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बंगाल में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव का डंका बजाया था, जिसके बाद अब पीएम मोदी की रैली से बंगाल के अभियान को काफी तेजी मिलेगी. बंगाल में बीजेपी लगातार अपने चुनावी अभियान में जुटी है. इसीलिए पीएम मोदी की रैलियां आयोजित करवाई गई हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन बाद पीएम की तीसरी रैली भी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदा में बरसे थे अमित शाह

पश्चिम बंगाल के मालदा में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था. शाह ने कहा था कि अगर हमें रथयात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी तो, रैली करेंगे, अगर रैली भी नहीं करने देंगे पैदल घर-घर जाएंगे. इसके अलावा दुर्गा पूजा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि बंगाल के अंदर दुर्गा विसर्जन की इजाजत नहीं मिलती, हम क्या पाकिस्तान जाकर वर्सजन करेंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×