ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना ने हमें 2014 में भी दिया था सरकार बनाने का ऑफर: चव्हाण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा दावा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में करीब दो महीने पहले शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बड़ा दावा किया है. दरअसल उन्होंने कहा है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद भी उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीजेपी को रोकने के लिए मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिससे कांग्रेस ने तत्काल इनकार कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चव्हाण ने ‘’पीटीआई-भाषा’’ को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि शिवसेना के साथ हाथ मिलाने को लेकर इस बार भी पार्टी आलाकमान और अध्यक्ष सोनिया गांधी शुरू में तैयार नहीं थीं, लेकिन गहन विचार-विमर्श के बाद आगे बढ़ने और सरकार में शामिल होने का फैसला लिया गया.

महाराष्ट्र में बीते नवंबर के आखिर में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी.

लंबे समय तक वैचारिक विरोधी रही शिवसेना के साथ हाथ मिलाने से जुड़ी परिस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा, ''यही स्थिति पांच साल पहले भी आई थी जब देवेंद्र फडणवीस की अल्पमत की सरकार बनी थी और शिवसेना विपक्ष में बैठी थी. उस समय भी शिवसेना और एनसीपी की तरफ से यह प्रस्ताव मेरे पास आया था कि हम तीनों मिलकर सरकार बनाते हैं और बीजेपी को रोकते हैं.''

उन्होंने कहा, '' मैंने उस प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया था. मैंने कहा था कि हार-जीत होती रहती है और हम हार गए हैं, उसमें कोई पहाड़ नहीं टूटता है क्योंकि पहले भी हारे हैं और विपक्ष में बैठे हैं.''

2014 का विधानसभा चुनाव बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अलग-अलग लड़ा था. उस चुनाव में बीजेपी को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटें हासिल हुई थीं. शुरू में कुछ महीने तक बीजेपी ने अकेले सरकार चलाई और फिर शिवसेना भी उस सरकार का हिस्सा बनी थी.

देवेंद्र फडणवीस से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे चव्हाण ने दावा किया, ''2014 के बाद हमने पांच साल फडणवीस की सरकार देखी. इस दौरान जनतंत्र खत्म करने की कोशिश हुई. कांग्रेस और एनसीपी के करीब 40 सांसदों और विधायकों को तोड़ा गया. लोगों को ब्लैकमेल करके और पदों का लालच देकर तोड़ा गया.''

उन्होंने आरोप लगाया, ''बीजेपी एक पार्टी का शासन चाहती है और विपक्ष को खत्म करना चाहती है. फडणवीस सरकार में भ्रष्टाचार भी बहुत हुआ. अगर ये लोग पांच साल और सरकार में रहते तो जनतंत्र ही नहीं बचता.''

कांग्रेस नेता ने कहा, '' इन हालात में हमने अपनी भूमिका बदली और वैकल्पिक सरकार का विचार किया. बीजेपी और शिवसेना के बीच झगड़ा हुआ तो मैंने खुद वैकल्पिक सरकार की पहल की. फिर बातचीत शुरू हुई।'' उन्होंने कहा, '' शुरू में कांग्रेस आलाकमान नाराज हुआ कि आप शिवसेना के साथ हाथ मिलाने पर कैसे विचार कर रहे हैं? सोनिया जी भी तैयार नहीं थीं. केरल के नेता तैयार नहीं थे, लेकिन मैंने सभी विधायकों से बात की और पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं से भी बात हुई. नेताओं ने माना कि बीजेपी वैचारिक रूप से दुश्मन नंबर एक है. ऐसे में सबने वैकल्पिक सरकार पर सहमति दी.''

यह पूछे जाने पर कि क्या यह सरकार पांच साल चलेगी तो चव्हाण ने कहा, '' साझा सरकार के बारे में कोई 100 फीसदी गारंटी नहीं ले सकता है, लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की और जिस तरह से शिवसेना को धोखा दिया, हम उस मुद्दे पर साथ आए. मुझे लगता है कि जब तक ये मुद्दा है तब तक कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन रोजमर्रा में कठिनाई आती है क्योंकि अतीत की कुछ बाते रही हैं और बीजेपी कुछ पुरानी बातों को सामने लाने में लगी हुई है.''

1989 में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन बनाने का फैसला किया था. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन, कांग्रेस और फिर महाराष्ट्र में गठित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को संयुक्त चुनौती देने लगा.

2014 में पहली बार गठबंधन के इतिहास में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग रास्ता अपनाया था और 25 सालों में पहली बार दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे थे.

अजित पवार से जुड़े घटनाक्रम और उनके उपमुख्यमंत्री बनने से जुड़े सवाल पर चव्हाण ने कहा, ''उपमुख्यमंत्री के बारे में शरद पवार ने फैसला लिया है, उस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है.'' मंत्रिमंडल में अपने शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा, ''उद्धव जी मुख्यमंत्री, अजित पवार उपमुख्यमंत्री, बाला साहब थोराट पार्टी के नेता. इन सबके नीचे रहना मुझे उचित नहीं लगा.'' चव्हाण के मुताबिक उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने सक्रिय राजनीति में बने रहने की खातिर इस पर सहमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि आगे कांग्रेस नेतृत्व उन्हें जो भी भूमिका देगा, उसे वह स्वीकार करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×