ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप-पुलिस ने गला दबाकर रोका,मुझे धकेला गया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें गला दबाकर रोकने की कोशिश की गई.

पुलिस ने हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि हम आगे नहीं जा सकते. हमने पूछा क्यों नहीं जा सकते तो बोले कि बस नहीं जा सकते. मैं गाड़ी से उतर गई. मुझे बेवजह रोका गया, पुलिस ने मेरा गला दबाया और रोकने की कोशिश की.
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें वीडियो:

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस की लखनऊ पुलिस ने रोका था. इससे पहले भी प्रियंका गांधी को मेरठ में पुलिस ने रोक दिया था जब वह प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारवालों से मिलने के लिए पहुंची थी. प्रियंका गांधी लखनऊ में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पहुंची थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस की मीडिया प्रवक्ता जो अभी पुलिस की हिरासत में हैं, सदफ जफर के परिवार से मिलने के लिए निकल गईं.

कौन है सदफ जफर?

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यूपी कांग्रेस की मीडिया प्रवक्ता सदफ जफर को हिरासत में लिया था, बाद में उन्हें 19 दिसंबर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सदफ जफर की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को जफर से जेल में मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने कहा कि जेल में जफर के साथ 'थर्ड डिग्री' से भी बुरा व्यवहार हो रहा है.

दारापुरी के परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका

सदफ जफर के परिवार से मिलने से रोके जाने के बाद प्रियंका पूर्व आईपीएस दारापुरी के परिवार से मिलने के लिए बढ़ी लेकिन वहां जाने से भी उन्हें रोका गया. रोके जाने पर प्रियंका टू-व्हीलर पर बैठ कर दारापुरी के घर पहुंची.

  • 01/02
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/02
    (फोटो: क्विंट हिंदी)

पूर्व आईपीएस दारापुरी को 20 दिसंबर को हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद उन्हें 21 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उन्हें साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

प्रियंका का फ्लॉप शो था,इसलिए बनाई मनगढ़ंत कहानी: मंत्री

इस मामले को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने झूठ बताया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है,

‘’इस परिवार का काम ही झूठ से चलता है. ऐसी बातों से पब्लिसिटी मिल जाएगी लेकिन वोट नहीं मिलेंगे. प्रियंका गांधी की इस नौटंकी की निंदा होनी चाहिए.’’

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने का ये भी दावा है कि प्रियंका गांधी का कार्यक्रम फ्लॉप रहा, इसलिए ऐसी मनगढ़ंत बातें फैलाई जा रही हैं.

प्रियंका गांधी से बदसलूकी, गला पकड़ना जैसी बातें झूठ है: यूपी पुलिस

लखनऊ के एसएसपी ने बताया कि हजरतगंज थाने की सीओ अर्चना सिंह ने ये लिखित में दिया है कि गला पकड़ने या धक्का-मुक्की धकरने का आरोप झूठा है. अर्चना सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी का काफिला तय रास्ते पर नहीं चल रहा था. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानकारी देने से भी मना कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×