ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में जमीन खरीद में घोटाला हुआ, सुप्रीम कोर्ट करें जांच- प्रियंका गांधी

प्रियंका ने अयोध्या में जमीन खरीद-बिक्री के संदिग्ध मामलों को लेकर बीजेपी सरकार निशाना साधा.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने जमीन की खरीद में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में दलितों की ऐसी जमीनें भी खरीदीं गईं, जो खरीदने योग्य हीं नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमीन खरीद में घोटाले का आरोप

प्रियंका ने कहा, ''एक जमीन 2 करोड़ रुपये में खरीदी गई और 5 मिनट खरीदार रवि मोहन तिवारी राम मंदिर ट्र्स्ट को यह जमीन साढ़े 18 करोड़ में बेच दी. इस बिक्री में गवाह राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी और सरसंघचलाक अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह बने हैं. यह केवल घोटाले का एक मामला है, ऐसे कई और मामले हैं.''

प्रियंका ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की. प्रियंका ने कहा,''मामले में यूपी सरकार ने डीएम स्तर के अधिकारी से कराने की बात की जा रही है. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जानी चाहिए.''

राम मंदिर के आसपास के इलाकों में जमीनों पर लूट चल रही है. बीजेपी के नेता, योगी सरकार के अधिकारी लूट में लगे हैं. कितने बड़ा घोटाला किया गया है. यह अभी नहीं पता है. भगवान राम के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाया जा रहा है.
प्रियंका गांधी
0

''मोदी-योगी की नैतिक जिम्मेदारी''

प्रियंका ने कहा कि देशभर के लोगों ने राम मंदिर ट्र्स्ट को चंदा दिया है, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी की भी जिम्मेदारी बनती है. लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''एक शख्स ने 10,000 वर्गमीटर की जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को करोड़ रुपये में बेची, उसी शख्स ने इस जमीन का दूसरी हिस्सा जो लगभग 12,000 वर्गमीटर था, उसे रविमोहन तिवारी को 2 करोड़ रुपये में बेच दी. 5 मिनट बाद इसी जमीन को रविमोहन तिवारी ने राम मंदिर ट्रस्ट को साढ़े 18 करोड़ रुपये में बेच दिया.''

सुरजेवाला ने दावा किया कि अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे ने एक जमीन 20 लाख में खरीदी और कुछ दिन बाद ही राम मंदिर मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि राम मंदिर विवाद पर फैसले के केवल कुछ दिन पहले या फिर फैसला आने के तुरंत बाद कई नेताओं-अधिकारियों ने औने-पौने दाम पर जमीन खरीदी दी.

इस लिस्ट में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, कमिश्नर रहे एमपी अग्रवाल, पूर्व विधायक खब्बू तिवारी. आरीएस अधिकारी दीपक कुमार, पूर्व आईपीएस अधिकारी उमाधर द्विवेदी आदि के नाम शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×