ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ललितपुर में पीड़ित किसान के परिवार से मिलीं, कुलियों से भी मुलाकात

प्रियंका गांधी ललितपुर में खाद की समस्या का सामना कर रहे किसानों से मिलीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खाद की दिक्कत के बीच किसानों से मिलने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश के ललितपुर पहुंच गई हैं. प्रियंका यहां पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका ट्रेन से ललितपुर पहुंची और इससे पहले उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली से मुलाकात की.

बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते में ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. कांग्रेस का आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने ललितपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की. प्रियंका से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई.

ललितपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि किसान जिस परिस्थितियों में जी रहे हैं, उनकी परेशानी सुनकर दिल दहल जाता है. कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों के लिए क्या किया जाएगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "2500 में गेहूं-धान, 400 मिलेगा गन्ना किसान को, कांग्रेस पूरा कर्ज माफ करेगी."

प्रियंका गांधी ललितपुर में खाद की समस्या का सामना कर रहे किसानों से मिलीं.

कांग्रेस का आरोप है कि खाद की कमी की ये समस्या उत्तर प्रदेश सरकार की कुव्यवस्था से उपजी है. कांग्रेस ने कहा कि सभी किसानों ने खेती के लिए भारी-भरकम कर्ज लिए थे और सरकार की नीतियों के चलते कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे थे. खाद न मिलना, मुआवजा न मिलना और फसल बर्बादी से किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं.

0

लखनऊ में कुलियों से मिलीं

चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने उन्हें अपनी जीविका से जुड़ी समस्या के बारे में बताया. कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा का भी जिक्र किया. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हर संभव देने का भरोसा भी दिलाया.

  • 01/03

    (फोटो: Accessed by Quint)

  • 02/03

    (फोटो: Accessed by Quint)

  • 03/03

    (फोटो: Accessed by Quint)

लखीमपुर खीरी भी पहुंची थीं प्रियंका गांधी

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में कई किसानों की मौत के बाद प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वहां भी पहुंची थीं. यूपी पुलिस ने रास्ते में प्रियंका गांधी को रोक दिया. कुछ दिन बाद उन्हें किसानों से मिलने के लिए अनुमति दी गई थी.

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रियंका गांधी यूपी में काफी एक्टिव हो गई है. वो सोशल मीडिया पर भी लगातार सरकार पर हमला बोले हुए हैं. उन्होंने चुनावों में कांग्रेस के 40% टिक महिलाओं को देने की घोषणा भी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×