ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुडुचेरी CM का विवादित बयान, किरण बेदी को बताया- ‘हिटलर की बहन’

पुडुचेरी में कांग्रेस पार्टी की सरकार है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी पर विवादित बयान दिया है. नारायणसामी ने बेदी को एडोल्फ हिटलर की 'बहन' बता दिया. मुख्यमंत्री का कहना है कि जब भी किरण बेदी कैबिनेट के फैसलों को नकारती हैं तो खून खौल उठता है.

पुडुचेरी में नियमित कामकाज को लेकर केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. नारायणसामी का आरोप है कि किरण बेदी निर्वाचित सरकार के फैसलों को खारिज कर रही हैं और कामकाज में "अनावश्यक रूप से" हस्तक्षेप करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हर फैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं"

पुडुचेरी में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. मंगलवार को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती समारोह में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में कहा, "वह (किरण बेदी) एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की बहन लगती हैं."

पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम नारायणसामी ने कहा-

वह मंत्रिमंडल के हर फैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं. जब भी मुझे हमारे फैसलों को नामंजूर करने से जुड़ी फाइलें मिलती हैं, तो मेरा खून खौल जाता है.

'हम बेदी के गुलाम नहीं'

मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में कोई भी राज्यपाल या उपराज्यपाल किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के नियमित कामकाज में 'हस्तक्षेप' नहीं कर रहा. पुडुचेरी में किरण बेदी ही हैं, जो नियमित रूप से हस्तक्षेप करके कैबिनेट के फैसलों को लागू नहीं कर रही हैं."

नारायणसामी ने हाल ही में अपनी सिंगापुर यात्रा पर हुए विवाद का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही उद्योग मंत्री शाह जहां और डीएमके विधायक शिवा के साथ सिंगापुर गए थे. इस यात्रा का खर्च उन्होंने खुद ही उठाया था. लेकिन उनकी इस यात्रा पर किरण बेदी ने सवाल उठाए.

हमें अपनी यात्रा के लिए बेदी की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम उनके गुलाम नहीं हैं.’
वी नारायणसामी, मुख्यमंत्री, पुडुचेरी

बता दें, साल 2016 में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल बनाया गया था. तब से अबतक सीएम और उनके बीच कई बार मतभेद की खबरें सार्वजनिक रूप से सामने आ चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×