ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस के वीडियो में इशारा, चन्नी होंगे CM चेहरा, सोनू सूद ने भी चौंकाया

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक छोटा वीडियो शेयर किया गया है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब विधासभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार कौन होगा इसके लेकर तमाम अटकलें चल रही हैं, लेकिन मंगलवार सुबह कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक छोटा वीडियो शेयर किया गया है, जिसको लेकर चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit S Channi) के नाम पर मुहर लगती दिख रही है, जो नवजोत सिंह सिद्धू को तो शायद पसंद ना ही आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की तरफ से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो शेयर किया है- जिसमें कैप्शन लिखा है- बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ, इस वीडियो में सोनू कह रहे हैं-

असली सीएम वो या असली राजा वो जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया गया हो, उसे स्ट्रगल ना करनी पड़े, उसे बताना ना पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैडिंडेट हूं, वो ऐसा होना चाहिए, जिसे पीछे से उठाकर ले और कहा जाए कि तुम डिजर्व करते हो, ऐसा शख्स सीएम बनेगा तो देश बदलेगा.

36 सेकेंड के इस वीडियो में सोनू सूद सीएम मिनिस्टर की खूबियां गिना रहे हैं और वीडियो में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नजर आ रहे हैं, जो साफ इशारा कर रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कांग्रेस ने चन्नी को ही बनाया है. इस वीडियो में सीएम चन्नी के अलावा कोई और चेहरा नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सीएम को लेकर पहले से ही काफी हलचल मची है. ऐसे में चन्नी का चेहरा सामने कर कांग्रेस के लिए क्या एक बार फिर मुश्किल हो सकती है.

पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को है, इससे पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी, लेकिन रविदास जयंती की वजह से खुद सीएम चन्नी और दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से चुनाव एक हफ्ते टालने की गुजारिश की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×