ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली का विवादित बयानों के बाद इस्तीफा

Malwinder Singh Mali के बयानों की वजह से सिद्धू और Amarinder Singh के बीच फिर तनाव पैदा हो गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मलविंदर सिंह माली (Malwinder Singh Mali) ने 27 अगस्त को इस्तीफा दे दिया. माली का इस्तीफा उनके विवादित बयानों के बाद आया है. मलविंदर ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई अन्य पार्टी नेताओं पर टिप्पणी की थीं. माली के बयानों की वजह से सिद्धू और सिंह के बीच फिर तनाव पैदा हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवाद तब हुआ जब माली और प्यारे लाल गर्ग ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों जम्मू-कश्मीर पर 'अवैध कब्जा' करते हैं. हंगामा और ज्यादा हो गया जब माली की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ एक पोस्ट भी सामने आ गई.

माली और प्यारे लाल गर्ग को 11 अगस्त को नवजोत सिंह सिद्धू का सलाहकार नियुक्त किया गया था.

जून में मलविंदर सिंह माली ने एक स्केच सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें इंदिरा गांधी को नरमुंडों के करीब दिखाया गया था और उनके हाथों में एक बंदूक थी जिसकी नली पर एक नरमुंड टंगा हुआ था.

एक आधिकारिक बयान में सीएम अमरिंदर सिंह ने माली की आलोचना की थी और उनके जम्मू-कश्मीर पर बयान को 'नृशंस और बेकार की कल्पना बताया था.' सिंह ने कहा था कि टिप्पणी देश की 'शांति और स्थिरता के लिए खतरनाक' है.

अमरिंदर ने सिद्धू को अपने सलाहकारों को 'नियंत्रण में रखने' की सलाह दी थी और कहा था कि वो ऐसे मुद्दों पर न बोलें जिसकी उन्हें 'कोई या कम जानकारी हो.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×