ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह के बयान पर बोले राहुल-उम्मीद है PM मोदी मानेंगे सलाह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला लेते हुए राहुल ने कहा है कि उम्मीद है कि पीएम मोदी मनमोहन सिंह की सलाह को विनम्रता से मानेंगे. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है-

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की महत्वपूर्ण सलाह. भारत की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूं कि PM उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मनमोहन सिंह ने गलवान वैली सैनिकों की शहादत को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को सलाह दी है. जिसमें उन्होंने कहा है-

प्रधानमंत्री को अपने बयान से उनके षडयंत्रकारी रुख को बल नहीं देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार के सभी अंग इस खतरे का सामना करने और स्थिति को और ज्यादा गंभीर होने से रोकने के लिए परस्पर सहमति से काम करें, यही समय है जब पूरे राष्ट्र को एकजुट होना है  और संगठित होकर इस दुस्साहस का जवाब देना है.

मनमोहन सिंह के बयान को ट्वीट करते हुए राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है. राहुल चीन के मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घर रहे हैं. 15 जून को चीन के साथ झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे. जिसको लेकर राहुल रोज ट्टिटर के जरिए केंद्र सरकार को घेर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM के बयान का चीन ने बेजा फायदा उठाया, बोलने के पहले सोचें- मनमोहन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×