ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले- वित्तमंत्री जी मेरे सवालों से ना डरें

शनिवार को मोदी सरकार के बजट पर राहुल गांधी ने हमला बोला था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया में आयी एक खबर का हवाला देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कटाक्ष किया है. राहुल ने कहा कै कि वित्त मंत्री को उनके प्रश्नों से डरना नहीं चाहिए और देश के युवाओं की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा-

वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए. मैं यह सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं जिनका जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है. देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है. 

राहुल गांधी ने एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित वित्त मंत्री के इंटरव्यू के उस अंश का हवाला दिया जिसके मुताबिक उन्होंने नौकरियों से जुड़े सवाल पर कहा कि वह कोई आंकड़ा नहीं देना चाहती क्योंकि बाद में ‘राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ. ‘भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की हालत है. इसपर कोई केंद्रीय ठोस रणनीतिक योजना इस बजट में नहीं थी. इतिहास में सबसे लंबा बजट था, लेकिन उसमें कुछ था नहीं, खोखला था.

शनिवार को मोदी सरकार के बजट पर राहुल गांधी ने हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि सबसे जरूरी मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन सरकार के इस बजट में ऐसा कुछ नहीं दिखा, जिसके युवाओं को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण हो सकता है. लेकिन इसमें कुछ ठोस नहीं था. इसमें पुरानी बातों को दोहराया गया है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के बजट को राहुल ने बताया खोखला, अखिलेश बोले-दिवालिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×