ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांसदों के निलंबन पर बोले राहुल-लोकतांत्रिक देश की आवाज दबाना जारी

राज्यसभा में 8 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राज्यसभा में 8 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है.

डेमोक्रेटिक इंडिया की आवाज दबाना जारी है, पहले उन्हें चुप कराया गया और बाद में काले कृषि कानूनों को लेकर किसानों की चिंताओं की तरफ से मुंह फेरकर संसद में सांसदों को निलंबित किया गया...सरकार के कभी खत्म नहीं होने वाले घमंड की वजह से पूरे देश के लिए आर्थिक संकट आ गया है
राज्यसभा में 8 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है,

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भीआठ सांसदों के सस्पेंशन पर सवाल उठाते हुए इस ट्वीट किया है.

राज्यसभा में 8 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है,

बता दें कि राज्यसभा में रविवार को जबरदस्त हंगामा होने के एक दिन बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कई सांसदों को सदन से निंलबित कर दिया. ये वो सांसद हैं जिन पर संसद में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है. इस प्रस्ताव को संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आगे बढ़ाया और सदन ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन और डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुन बोरा, नासिर हुसैन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और के.के. रागेश और माकपा के ई. करीम को निलंबित कर दिया.

इससे पहले, सभापति नायडू ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है और 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'निंदनीय' है, उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को जब सदन में सांसदों को सदन की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करते देखा गया, तृणमूल सांसद डेरेक आसन के पास पहुंच गए और नियम पुस्तिका का हवाला देते हुए माइक छीनने की कोशिश की, उन्होंने कृषि से जुड़े विधेयकों को काला कानून बताते हुए नियम पुस्तिका को फाड़ डाला.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा: किसान बिलों पर हंगामे को लेकर डेरेक समेत 8 सांसद सस्पेंड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×