राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार मैदान में कूद पड़े हैं. रविवार को लातूर की एक रैली में उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर हमले किए. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी है. अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई है. लेकिन पीएम की ओर से कोई बयान नहीं आता. देश में किसानों की हालत बेहद खराब है. लेकिन मीडिया में आपको बेरोजगारी की बात नहीं सुनाई पड़ेगी? मीडिया में आपको कहीं मोदी जी जिम कॉर्बेट में दिखाई देंगे, कहीं चांद की बात होगी. लेकिन जनता के मुद्दों पर मीडिया बात नहीं करेगा.
‘किसानों से पूछो तो कहते हैं मोदी जी ने बर्बाद कर दिया’
राहुल ने पूछा कि क्या युवाओं को रोजगार मिल रहा है? किसानों को सही दाम मिल रहा है? कर्जा माफ हुआ? अच्छे दिन आ गए? युवाओं से पूछो क्या कर रहे हो, तो बोलते हैं कुछ नहीं. किसानों से पूछो क्या हालत है तो कहते हैं कि मोदी जी ने बर्बाद कर दिया. देश के हालात बेहद खराब हैं.
राहुल बोले,40 साल में देश में बेरोजगारी चरम पर
राहुल ने पूछा, मीडिया में क्या आपने सुना है कि महाराष्ट्र में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. , मोदी का काम और अमित शाह का काम आपका ध्यान असली मुद्दों से हटाकर कॉर्बेट पार्क, चांद, चीन, जापान कोरिया पर ले जाने का है.राहुल ने कहा 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है, दो हजार कारखाने बंद हुए हैं.
राहुल ने उठाया बंद उद्योगों का सवाल
राहुल ने कहा- ऑटोमोबाइल सेक्टर बर्बाद हो गया. गुजरात में डायमंड और कपड़े की इंडस्ट्री खत्म हो गई. लेकिन मीडिया में एक शब्द नहीं आया. बेरोजगारी चरम पर है लेकिन मीडिया में आपको बेरोजगारी की बात नहीं सुनाई पड़ेगी?
‘चीन के राष्ट्रपति से क्यों नहीं पूछा डोकलाम में क्या हुआ?’
राहुल ने कहा- कल चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठे थे. मीडिया दिखा रहा है, चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठे हैं, चाय पी रहे हैं. क्या नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से पूछा कि डोकलाम में क्या हुआ? चीन की फौज हिंदुस्तान में अंदर आ गई, लेकिन क्या पीएम मोदी ने ये सवाल चीन के राष्ट्रपति से पूछा? बिल्कुल नहीं.
‘मेक इन इंडिया, गुडबाय इंडिया’
राहुल गांधी ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. उन्होंने कहा था कि वे मेक इन चाइना को मेक इन इंडिया में बदलना चाहते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या हो गया मेक इन इंडिया. आप पुणे में किसी भी फैक्ट्री में चाहिए, पूछिए मेक इन इंडिया कैसा चल रहा है. खत्म, गुडबाय. मेक इन इंडिया गया.
‘मोदी जी बेरोजगार युवाओं को सिर्फ चांद दिखा रहे हैं’
राहुल ने पूछा, लाखों करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. लेकिन जब चुनाव का समय आता है, तब बेरोजगारी की बात नहीं होगी, युवा कह रहा है कि मेरा तो कोई भविष्य ही नहीं है. लेकिन मोदी जी आएंगे और कहेंगे, बेटा चांद की ओर देखो, हिंदुस्तान ने रॉकेट भेजा है. अच्छी बात है. लेकिन इसरो को कांग्रेस ने बनाया था. रॉकेट कोई दो दिन में नहीं चला गया. सालों लगे हैं उसमें, उसका फायदा जरूर मोदी जी उठा रहे हैं. लेकिन चांद में रॉकेट भेजने से हिंदुस्तान के युवा के पेट में भोजन नहीं जाएगा.
‘छह-सात महीने में हालात और खराब होंगे’
राहुल गांधी ने कहा कि अभी तो नुकसान की शुरुआत हुई है. छह सात महीने में आप देखना कि क्या हालत होती है. इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने मनमोहन सिंह जी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम किया, लेकिन इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया. इसीलिए चुनाव में ये कभी कश्मीर की बात करेंग, कभी 370 की बात करेंगे, कभी चांद की बात करेंगे. लेकिन असली मुद्दों पर इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है.
‘किसान रात भर जागता है, नीरव मोदी अच्छी नींद लेता है’
राहुल गांधी ने कहा जनता इनके छल को समझ चुकी है. जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, बदलाव आएगा. लेकिन दुख की बात है कि आपको कठिनाई झेलनी पड़ रही है. आज हिंदुस्तान के युवा को ये नहीं मालूम कि कल क्या होगा? किसान डरता है, रात भर जागता रहता है कि कर्जा कैसे लौटाऊंगा? और नीरव मोदी और मेहुल चौकसी बिना डर के अच्छी नींद लेते हैं, उन्हें पता है कि कुछ नहीं होने वाला. उन्हें पता है कि नरेंद्र मोदी जी उनके दोस्त हैं, वे हजारों करोड़ रुपये लेकर कभी भी लंदन चले जाएंगे.
राहुल ने कहा, बांटने नहीं जोड़ने से बढ़ेगा यह देश
राहुल ने कहा - इस देश की प्रगति इस लिए हुई है, क्योंकि हर जाति हर धर्म ने मिलकर हिंदुस्तान को बनाया है.इस देश को जितना बांटा जाएगा, उतना इस देश का नुकसान होगा.क्योंकि इस देश की शक्ति सबकी शक्ति है, जैसे ही आप सबको जोड़ेंगे, ये देश तेजी से आगे जाएगा.
देश में अब सिर्फ मेड इन चाइना
राहुल ने कहा, देश में मेक इन इंडिया का बंटाधार हो गया है. अब सिर्फ मेड इन चाइना है. सारी की सारी चाइना की कंपनी हिंदुस्तान में हैं. कुछ भी खरीदना हो तो उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा मिलेगा. क्या मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से ये सवाल पूछा? क्या मीडिया ने उनसे पूछा कि हिंदुस्तान में एक के बाद एक फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, चीन के युवाओं को रोजगार मिल रहा है. लेकिन ये मीडिया में नहीं आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)