ADVERTISEMENT

राहुल देश विरोधी टूलकिट का हिस्सा,विदेश में किया देश का अपमान,माफी मांगें-नड्डा

Rahul Gandhi Speech Row: राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया.

Published
राहुल देश विरोधी टूलकिट का हिस्सा,विदेश में  किया देश का अपमान,माफी मांगें-नड्डा
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में दिए गए भाषण पर बवाल मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. बीजेपी नेता लगातार उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनपर हमला बोला है.

ADVERTISEMENT

भारत की संप्रभुता पर हमला- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, "किसी दूसरे देश द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की मांग करना भारत की संप्रभुता पर हमला है. मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं कि यूरोप-अमेरिका को भारत के मामलों में दखल देने के लिए उकसाने के पीछे उनकी क्या मंशा है? आपको इसके लिए माफी मांगनी होगी."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं."

"एक ओर आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और वहीं जी20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं. मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं इसके पीछे उनकी मंशा क्या है?"

राहुल संसद की गरिमा गिरा रहे- रिजिजू

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, "राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी डूब रही है तो हम क्या कर सकते हैं? लेकिन अगर वह देश को डूबाने का काम करेंगे या भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं तो हम चुप नहीं रहेंगे!" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"राहुल गांधी ने लंदन में जाकर झूठ बोला. इस बजट सेशन के पहले चरण में आप सबने देखा है, देशवालों ने देखा है, राहुल गांधी ने भाषण दिया. कांग्रेस पार्टी के तय समय से भी ज्यादा उन्होंने बोला. जिस संसद के वो खुद सदस्य हैं, उसी संसद की गरिमा को गिराने का काम वो कर रहे हैं."

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी आदत बन गई है. राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है." इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया,

"राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है."

अगर लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता- राहुल

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कुछ ही देर बाद पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई थी. इसके बाद राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि वो इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखना चाहते थे लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता, तो मैं संसद में बोल पाता.

बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी लंदन के दौरे पर गए थे. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है और अमेरिका और यूरोप चुपचाप देख रहे हैं. राहुल के इसी बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में भी इसको लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी माफी की मांग कर रही है. तो वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल के माफी का सवाल ही नहीं उठता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×