ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राहुल गांधी का कैंपेन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक कैंपेन शुरू किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक कैंपेन शुरू किया है. कैंपेन का नाम है #SpeakUpAgainstFuelHike करीब एक मिनट के वीडियो में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों से अपील की जा रही है, इस कैंपेन से जुड़े और सरकार को तेल की कीमतों को वापस लेने के लिए मजबूर करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में कहा गया है-

कोरोना महामारी और चीन संकट के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी को अपने संकट पर छोड़ दिया है. सरकार ने 21  दिन तक लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढाई, गरीब और मध्यम वर्ग  परेशान है, लोगों के पास रोजगार नहीं है.  ऐसे समय पर बीजेपी सरकार लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की वजाय उनके जख्मों पर नमक रगड़ रही है. 

इस वीडियो में लोगों से अपील की गई है, अपनी परेशानियों से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिसके सरकार तक आवाज पहुंचे.

बता दें कि इस महीने सात जून से तेल की कीमतों वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में बढोतरी, हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, ये है आज का रेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×