ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी यूनिवर्सिटी में बिना सुरक्षा जाकर दिखाएं PM मोदी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बिना सुरक्षा के किसी यूनिवर्सिटी में जाने की चुनौती दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बिना सुरक्षा के किसी यूनिवर्सिटी में जाने की बात कही है. ये बात राहुल ने CAA, NRC, NPR के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद कही.

राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी को छात्रों के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं है. मैं उन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी में जाने की चुनौती देता हूं. वे वहां बिना पुलिस के जाकर दिखाएं और लोगों को बताए कि वह इस देश के लिए क्या करने जा रहे हैं"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कहा, 'देश में उठने वाली युवाओं की आवाज एकदम सही है, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए. सरकार को युवाओं की आवाज सुननी चाहिए और उनके भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए.'

समस्या का समाधान करने के बजाय नरेंद्र मोदी देश को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन देश की जनता समझती है कि नरेंद्र मोदी इकनॉमी, रोजगार पर फेल हो गए हैं.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
खराब अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की वजह से देश और युवाओं में गुस्सा है, डर है. क्योंकि उन्हें अपना कोई भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है. सरकार का काम देश को रास्ता दिखाना होता है, इस काम में सरकार फेल हो गई है. इसी वजह से यूनिवर्सिटी, युवाओं, किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

"लोगों को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री"

वहीं कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. सोनिया गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने लोगों को गुमराह किया है. वो अपने खुद के बयानों से ही पीछे हट गए, जो उन्होंने हफ्तेभर पहले दिए थे."

रहे हैं. यूपी और दिल्ली में पुलिस की कार्रवाई चौंकाने वाली पक्षपातपूर्ण और क्रूर है.
सोनिया गांधी, अंतरिम अध्यक्ष, कांग्रेस

बता दें, दिल्ली के पार्लियामेंट्री एनेक्शचर में हुई बैठक में विपक्षी पार्टियों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. वहीं शिवसेना, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×