ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAG ऑडिट को लेकर राफेल डील पर राहुल का ताजा हमला, BJP का पलटवार

राहुल ने 22 अगस्त को एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर नए सिरे से निशाना साधा है. इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने पलटवार भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

राहुल ने 22 अगस्त को एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, ''राफेल (डील) में भारतीय खजाने से पैसे की चोरी हुई.'' इसके आगे उन्होंने कहा, '' सत्य एक है, मार्ग कई - महात्मा गांधी.''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने जिस मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया है, उसमें सूत्र के हवाले से कहा गया है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने डिफेंस ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर अपनी परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें राफेल विमानों की खरीद से संबंधित किसी ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र नहीं है.

रिपोर्ट में ऑडिट से जुड़े लोगों के हवाले से यह भी कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने फेडरल ऑडिटर को बताया है कि राफेल की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी दसॉ एविएशन ने कहा है कि वो कॉन्ट्रैक्ट के तीन साल बाद ही अपने ऑफसेट पार्टनर्स की कोई डीटेल शेयर करेगी.

गोयल का राहुल पर पलटवार

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी के कई सहयोगी निजी तौर पर यह बताते हैं कि अपने पिता के पापों को धोने के लिए राफेल को लेकर राहुल की जो सनक है, उससे पार्टी को नुकसान हो रहा है, लेकिन अगर कोई खुद ही बर्बाद होना चाहता है, तो शिकायत करने वाले हम कौन होते हैं?’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘हम राहुल गांधी को 2024 का चुनाव राफेल के मुद्दे पर लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं.’’

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने राफेल डील को बड़ा मुख्य मुद्दा बनाया था और इसे लेकर नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था.

राफेल मामले पर सीतारमण ने कही ये बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 अगस्त को राफेल के मामले पर ट्वीट कर कहा, ''पहला राफेल (विमान) अक्टूबर 2019 में भारत को सौंपा गया था. कंपनियों / OEMs को कितना ऑफसेट दायित्व पूरा करना है, इसकी सालाना फेजिंग होती है. MoD ने मुझे सूचित किया है कि इस तरह के दायित्वों के पूरा होने के दावे सामने आ रहे हैं.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''2019 की CAG रिपोर्ट संख्या 20...डिफेंस ऑफसेट परफॉर्मेंस को बजट सत्र (2020) के दौरान संसद में पेश किया जाना था. COVID की वजह से, तारीख से पहले ही सत्र खत्म हो गया. अब रिपोर्ट अगले सत्र में पेश की जाएगी. कॉन्टेंट्स उसके बाद ही पता चल पाएंगे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×