ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

राहुल गांधी बोले, ‘PM के दिल में कमजोर और गरीबों के लिए जगह नहीं’

गुजरात में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में इन रैलियों की पल-पल की जानकारी देने के लिए द क्विंट के रिपोर्टर नीरज गुप्ता वहां मौजूद हैं.

5:13 PM , 25 Sep

बैलगाड़ी से रैली में पहुंचे राहुल गांधी



गुजरात में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
बैलगाड़ी पर राहुल गांधी
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:47 PM , 25 Sep

राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर वार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए, राहुल ने कहा,"पीएम ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त हमला किया है."

राहुल ने रोजगार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “हर रोज 20,000 नए युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं. सरकार उसमें से सिर्फ 400 लोगों को रोजगार दे पाती है.”

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा, “किसानों को उनकी फसल के लिए सही दाम नहीं मिल रहे हैं.”

राहुल ने नोटबंदी का मामला उठाते हुए कहा कि इससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

हिंदुस्तान में जो भी कमजोर है, जो भी गरीब है, उनके लिए पीएम मोदी के दिल में जगह नहीं है. लेकिन जो भी अमीर है उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
12:09 PM , 25 Sep

द्वारका मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा

राहुल को हार्दिक पटेल का मिला साथ

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्णा”

राहुल का आज का कार्यक्रम



गुजरात में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
11:59 AM , 25 Sep

द्वारका मंदिर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वो द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा के लिए पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Sep 2017, 10:07 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×