कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में इन रैलियों की पल-पल की जानकारी देने के लिए द क्विंट के रिपोर्टर नीरज गुप्ता वहां मौजूद हैं.
राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर वार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए, राहुल ने कहा,"पीएम ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त हमला किया है."
राहुल ने रोजगार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “हर रोज 20,000 नए युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं. सरकार उसमें से सिर्फ 400 लोगों को रोजगार दे पाती है.”
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा, “किसानों को उनकी फसल के लिए सही दाम नहीं मिल रहे हैं.”
राहुल ने नोटबंदी का मामला उठाते हुए कहा कि इससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
हिंदुस्तान में जो भी कमजोर है, जो भी गरीब है, उनके लिए पीएम मोदी के दिल में जगह नहीं है. लेकिन जो भी अमीर है उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं.राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
द्वारका मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा
राहुल को हार्दिक पटेल का मिला साथ
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्णा”
राहुल का आज का कार्यक्रम
द्वारका मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वो द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा के लिए पहुंच चुके हैं.