ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ईमानदार राजनेता होना बेहद मुश्किल है: राहुल गांधी

दूसरे दिन का दौरा खत्म होने से पहले राहुल गांधी राजकोट में व्यवसायियों और उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने शाम को कारोबारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में ईमानदार नेता होना सबसे मुश्किल काम है.

राहुल ने कहा, 'ईमानदार नेता को सबसे ज्यादा सहन करना पड़ता है. मैंने यह सहा है. बहुत गालियां पड़ती हैं. यह एक तालाब जैसा है और कोई पार्टी नहीं चाहती कि यह तालाब खुले और नदी का रूप ले.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ‘विकास’ पर कसा तंज

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गांधी ने पीएम मोदी के 'विकास' पर तंज भी कसा. पटेल समुदाय का गढ़ माने जाने वाले सौराष्ट्र में राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा ' ये विकास को पता नहीं क्या हो गया है?'

इसके अलावा, राहुल ने सरदार पटेल की प्रस्तावित मूर्ति को लेकर भी पीएम मोदी पर तंज कसा. खिमराना में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया का वादा किया था पर हम मेड इन चाइना देख रहे हैं. लोगों को अब मेड इन इंडिया...मेड इन गुजरात और मेड इन सौराष्ट्र के लिए वोट देना चाहिए.'

सरदार पटेल जी की मूर्ति बन रही है और वह भी चीन में बन रही है. उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा हुआ है. ये शर्म की बात है.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए गुजरात सरकार चला रहे हैं पीएम मोदी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. मोरबी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार जनता के लिए नहीं, बल्कि 5-6 उद्योगपतियों के लिए चलती है.

आजकल गुजरात की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है, दिल्ली से चलती है. गुजरात में बदलाव की जरूरत है और बदलाव सिर्फ कांग्रेस ला सकती है.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जो वादे पीएम उद्योगपतियों से करते हैं वो पूरे करते हैं. लेकिन किसानों, गरीबों और छोटे कारोबारियों से करते हैं वो पूरा नहीं करते.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस

राहुल गांधी की रैलियों की पल-पल की जानकारी देने के लिए द क्विंट के संवाददाता नीरज गुप्ता भी वहां मौजूद हैं. उन्होंने बात की मोरबी जिले के किसानों से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी जामनगर और मोरबी के अलग अलग इलाकों में जाएंगे. जहां वो किसानों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

राहुल का आज का कार्यक्रम

स्नैपशॉट

सुबह 10.15 बजे: जामनगर के रामपुर पाटिया में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात

सुबह 11 बजे: जामनगर के धरोल में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात

दोपहर 12.30 बजे: मोरबी के टंकारा में किसान सभा को संबोधित करेंगे

दोपहर 1.45 बजे: मोरबी के पीपलिया राज गांव में डेयरी किसानों से मुलाकात

दोपहर 2.30 बजे: मोरबी में अमरसर रेलवे क्रासिंग के पास मिल्क प्लांट में निर्वाचित सहकारी प्रतिनिधियों से मुलाकात

शाम 5.30 बजे: राजकोट के हेमु गढ़वी हॉल में व्यवसायियों और उद्यमियों से मुलाकात

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

हिंदुस्तान में जो भी कमजोर है, जो भी गरीब है, उनके लिए पीएम मोदी के दिल में जगह नहीं है. लेकिन जो भी अमीर है उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस

राहुल ने कहा, "पीएम ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त हमला किया है. हर रोज 20,000 नए युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं. सरकार उसमें से सिर्फ 400 लोगों को रोजगार दे पाती है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×