ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिले राहुल गांधी, बोले- होगी कड़ी सजा

राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने की कही बात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर गैंगरेप पीड़िता और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की करवाने के बाद दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि यहां मैंने जो कुछ भी कहा है उसे पूरा करूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना पर राजनीति नहीं

अलवर गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने साफ किया कि वो इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. ये मामला उनके लिए भावुक है राजनीति का नहीं. उन्होंने कहा, पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा. हम ऐसी चीजें अपने समाज में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. मुझे जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला तो मैंने सीएम अशोक गहलोत से बात की. हम न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश की जनता को कड़ा मैसेज देना चाहते हैं जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

अलवर गैंगरेप मामले में सियासत काफी तेज हो चुकी है. बीजेपी लगातार इस केस को लेकर राजस्थान सरकार पर हमलावर है. पीएम मोदी भी कई बार इस घटना का जिक्र करते हुए मायावती पर निशाना साध चुके हैं. पीएम ने माया से राजस्थान सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी

राहुल गांधी के साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. उनके अलावा राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के अलवर से लोकसभा उम्मीदवार जितेंद्र भंवर सिंह भी यहां मौजूद रहे. इससे पहले राहुल गांधी बुधवार को अलवर आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें अपना प्लान रद्द करना पड़ा.

राहुल गांधी ने पीड़िता और उनके परिवार को वादा किया कि दंपत्ति को उचित रोजगार दिया जाएगा. जिसके बाद पीड़िता और उनके पति किसी ऐसी जगह जाकर रह सकें जहां उन्हें कोई जानने वाला न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने दी थी चेतावनी

मायावती पर बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरफ से अलवर मामले को लेकर बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि वो इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं. लेकिन अगर राजस्थान सरकार ने इस केस में आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं की तो वो राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×