ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल की संदीप दीक्षित को फटकार, कहा- आर्मी चीफ पर न दें गलत बयान

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रविवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत को एक बयान में ‘सड़क का गुंडा’ बताया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बेंगलुरु में एक संबोधन के दौरान अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को फटाकार लगाई. राहुल ने कहा, 'हमारी सेना देश की रक्षा करती है. आर्मी चीफ के खिलाफ किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को किसी तरह की टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.'

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का आर्मी चीफ को लेकर बयान देना बिल्कुल गलत था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ को कहा था ‘सड़क का गुंडा’

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रविवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत को एक बयान में 'सड़क का गुंडा' बताया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उलजलूल हरकतें करता है. लेकिन खराब तब लगता है जब हमारे सेनाध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं.

संदीप ने अपने बयान में ये भी कहा था कि पाकिस्तान की फौज में तो सब माफिया टाइप के लोग हैं, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष इस तरह के बयान क्यों देते हैं?

देखें वीडियो:

हालांकि, मामला बढ़ने के बाद संदीप दीक्षित ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी. संदीप ने कहा, ‘मुझे इस बात का अंदाजा है कि मैंने आर्मी चीफ के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसलिए मैं माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं.’’

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के विवादित बयान, किसानों को भड़काने का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×